बेतिया : पेराई सत्र 2018-19 में जिले के विभिन्न चीनी मिलों द्वारा 1505 करोड़ 99 लाख 37 हजार रुपये (97.19 प्रतिशत) का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया गया है. इसमें लौरिया चीनी मिल की ओर से गन्ना किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान किया गया है. जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने लौरिया चीनी मिल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है.
जानकारी के अनुसार लौरिया चीनी मिल (एचबीएल) के सीईओ राजा किशोर बारिक द्वारा अथक प्रयास के उपरांत गन्ना किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान किया गया है. सीईओ एचबीएल लौरिया द्वारा एचपीसीएल मुंबई से समन्वय स्थापित कर एक महीने पूर्व से ही लोन मंजूरी के लिए आग्रह किया गया था.
एचपीसीएल मुंबई द्वारा 15 दिन पहले ही लोन की मंजूरी दी गयी, इसके बाद 5 नवंबर से 13 नवंबर के बीच 35 करोड़ 19 लाख 20 लाख रुपये बकाया राशि का भुगतान लौरिया चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के बीच कर दिया गया है. वहीं 4 नवंबर तक लौरिया चीनी मिल द्वारा 69 करेड़ 45 लाख 70 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका था. इस तरह कुल 104 करोड़ 64 लाख 90 हजार रुपये का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है.
डीएम ने बताया कि हरिनगर चीनी मिल द्वारा 515 करोड़ 95 लाख 59 हजार रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया गया है. इसी तरह नरकटियागंज चीनी मिल द्वारा 371 करोड़ 79 लाख 82 हजार रुपये, लौरिया चीनी मिल द्वारा 104 करोड़ 64 लाख 90 हजार रुपये, बगहा चीनी मिल द्वारा 357 करोड़ 82 लाख 84 हजार रुपये एवं मझौलिया चीनी मिल द्वारा 155 करोड़ 76 लाख 22 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है. जिलाधिकारी डॉ देवरे ने कहा है कि जिला प्रशासन गन्ना किसानों के प्रति काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि मझौलिया चीनी मिल को सात दिनों में बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.