बेतिया : शहर के पावर हाउस चौक के समीप व्यवसायी प्रदीप केशान के कर्मी राहुल वर्णवाल को गोली मारकर 15 लाख लूट के मामले में पुलिस की जांच अब ‘ट्रिपल सी’ यानी सीसीटीवी, स्केच व सर्विलांस के सहारे हैं. सीसीटीवी की मदद से पुलिस को तमाम सुराग मिले हैं. स्केच तैयार कर लिया गया है. अब सर्विलांस के जरिये इनके ठिकानों का पता लगाया जा रहा है.
Advertisement
”ट्रिपल सी” के सहारे लूटकांड का भंडाफोड़ करने में जुटी है पुलिस
बेतिया : शहर के पावर हाउस चौक के समीप व्यवसायी प्रदीप केशान के कर्मी राहुल वर्णवाल को गोली मारकर 15 लाख लूट के मामले में पुलिस की जांच अब ‘ट्रिपल सी’ यानी सीसीटीवी, स्केच व सर्विलांस के सहारे हैं. सीसीटीवी की मदद से पुलिस को तमाम सुराग मिले हैं. स्केच तैयार कर लिया गया है. […]
लिहाजा पुलिस इस ट्रिपल सी की मदद से खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. सूत्रों की माने तो बुधवार की शाम मझौलिया इलाके से कुछ संदिग्धों को भी उठाया गया. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पुलिस को कई पुख्ता सबूत मिल चुके हैं. अपराधियों की शिनाख्त भी कर ली गयी है. लेकिन ठिकानों का पता लगाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. मजिस्ट्रेट व एसडीपीओ इसके लिए जेल भी खंगाल आये, हालांकि वहां से हाथ कुछ नहीं आया जान पड़ता है.
सफलता के लिए आतुर पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज के अलावे कुछ प्राइवेट कैमरे के फोटो भी मिले हैं. जिसकी मदद से अपराधियों का स्केच बनाने में भी पुलिस को सफलता मिलने की जानकारी मिल रही है. ठिकानों से जुड़े और भी नए सबूतों को ढ़ूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. अबतक मिले सूचनाओं को लेकर ही सही पुलिस लगातार ठिकानों की तलाश में लगी है. शहर के सभी बाहर निकलने वाले रास्तों पर विशेष चेकिंग लगाई गयी है.
पुलिस की इतनी हलचल के बावजूद शहर के व्यवसायी पुलिस से नाराज हैं. कुछ व्यवसायियों का कहना है कि मामले का खुलासा करने में पुलिस की देरी से व्यवसायियों में डर बढ़ता जा रहा है. व्यवसायी कहते हैं कि दुकानों व व्यावसायिक केंद्रों से पैसे का रोज बैंक आना जाना होता है. देरी होने से कारोबार में रिस्क दिख रहा है. जबकि दूसरी तरफ एसडीपीओ पंकज रावत जल्द ही मामले का खुलासा होने की बात कह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement