बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 8 नवंबर को पश्चिम चंपारण आगमन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी एक्टिव मोड में आ गये है. जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने प्रखंड स्तर से लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं का अनुश्रवण कर उसे हर हाल में समय से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मदेनजर प्रशासनिक अधिकारियों को जिले के भितहां, मैनाटांड़ के रमपुरवा एवं वाल्मीकिनगर में दौरा तेज हो गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो दिवसीय दौरे पर आठ को बेतिया आयेंगे सीएम
बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 8 नवंबर को पश्चिम चंपारण आगमन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी एक्टिव मोड में आ गये है. जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने प्रखंड स्तर से लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं का अनुश्रवण कर उसे हर हाल में समय से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री […]
समेकित रुप से विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं उदघाटन के लिए सूची बनाने का कार्य भी आंरभ कर दिया गया है. जिला मुख्यालय में बैठकों का दौर आरंभ हो गया है. योजनाओं को पूर्ण करने एवं नई योजनाओं का प्रारुप तैयार करने की गति में तेजी आ गयी है.
संभावना जतायी जा रही है कि इस दौरान वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे और इसी दिन बिहार सरकार द्वारा आयोजित होनेवाले वाल्मीकि महोत्सव का भी उदघाटन करेंगे. इसके अलावे मुख्यमंत्री भितहां एवं रमपुरवा में योजनाओं के प्रगति की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री का दो दिवसीय प्रवास पश्चिम चंपारण में संभावित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement