बेतिया : सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर शहर समेत जिले के विभिन्न छठ घाट व्रतियों के स्वागत के लिए सज धजकर तैयार हो गया है। शहर के सागर पोखरा, दुर्गाबाग पोखरा, हरिवाटिका पोखरा, संतघाट, कालीधाम पोखरा, उतरवारी पोखरा, स्टेशन पोखरा, पथरीघाट, शिवालाघाट, खिरिया घाट, बानुछापर पोखरा आदि विभिन्न घाटों को […]
बेतिया : सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर शहर समेत जिले के विभिन्न छठ घाट व्रतियों के स्वागत के लिए सज धजकर तैयार हो गया है। शहर के सागर पोखरा, दुर्गाबाग पोखरा, हरिवाटिका पोखरा, संतघाट, कालीधाम पोखरा, उतरवारी पोखरा, स्टेशन पोखरा, पथरीघाट, शिवालाघाट, खिरिया घाट, बानुछापर पोखरा आदि विभिन्न घाटों को सजने संवारने व लाइट बत्ती भी लगाने का काम पूरा कर लिया गया है.
शुक्रवार को विभिन्न घाटों पर काम कराने वाले पूजा समिति के सदस्य एवं कारीगर देर रात तक पंडालों को सजाने संवारने एवं घाटों को दुरुस्त करने में जुटे रहे. दूसरी ओर बाजार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर के विभिन्न लोग छठ के सामान एवं कपड़ा आदि खरीदने के लिए उमड़ पड़े है. इधर, देर शाम घरों में खरना का प्रसाद बनाया गया. मिट्टी के चूल्हे पर व्रती महिलाओं ने रसियाव रोटी बनाकर प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ 36 घंटे का निर्जल उपवास शुरू हो गया. व्रती महिलाएं अब रविवार की सुबह अर्घ देने के बाद ही अन्न-जल ग्रहण करेंगी.
खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ :
छठ पर्व को लेकर बाजार में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों के लोगो की चहल पहल से रौनकता बढ़ी ही है. बाजारों में रेडिमेड कपड़ो की दुकानों, साड़ी की दुकानों, आभूषण की दुकानों, श्रृगांर प्रसाधन की दुकानों, किराना दुकानों सहित अन्य दुकानों पर खरीदारों की अपार भीड़ देखते बनती है. साथ में दउरा, सुपली, मउनी, डाला छइंटा के दुकानों पर खरीदारों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
छत पर भी बनाये जा रहे घाट : शहर के कई घरों में छठ व्रती भीड़ भाड़ से बचने के लिए अपने छतों पर ही छठ घाट का निर्माण कराने में जुटे है. छतों पर ईंट गारा से घेरकर छोटे तालाब का निर्माण करा रहे है. उसी को सजा कर छठ घाट का रुप दिया जा रहा है. सामने श्रीसोप्ता का भी निर्माण कराया जा रहा है. अधिकारी वर्ग भी भीड़ भाड़ से बचने के लिए अपने आवास के सामने तालाबनुमा गढ़ा खोदवा कर छठ व्रत की तैयारी में जुटे है.
प्रशासन ने सौहार्दपूर्ण माहौल में छठ करने की अपील की : जिला प्रशासन ने जिलेवासियों को छठ पर्व की शुभकामनांए देने के साथ ही लोगो से अपील की है कि वें किसी के बहकावे या अफवाह फैलाने के चक्कर में नहीं आवे. एसपी जयंतकांत ने जिले के विभिन्न घाटों पर मनचलों पर निगरानी रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती भी करने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी डा. निलेश रामचंद्र देवरे ने विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती का भी आदेश जारी किया है.