कोरम के अभाव में बैठक कर दी गयी स्थगित
Advertisement
पंस की बैठक से गायब आधा दर्जन अधिकारियों से किया जवाब-तलब
कोरम के अभाव में बैठक कर दी गयी स्थगित नरकटियागंज : दस माह बाद आयोजित पंचायत समिति की बैठक बुधवार को कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गयी. बैठक से गायब आधा दर्जन अधिकारियों से बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. बीडीओ ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक की सूचना के बाद भी गायब […]
नरकटियागंज : दस माह बाद आयोजित पंचायत समिति की बैठक बुधवार को कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गयी. बैठक से गायब आधा दर्जन अधिकारियों से बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. बीडीओ ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक की सूचना के बाद भी गायब विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा व अन्य विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
साथ ही पंचायत समिति सदस्यों व मुखिया की भी उपस्थिति कम रहने से बैठक को स्थगित कर दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि अगली बार जब भी बैठक आयोजित की जाएगी तो संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिवों के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना भिजवाई जाएगी.
बता दें कि पंचायत समिति की बैठक आयोजित होने से पहले ही बहुत सारे पंचायत प्रतिनिधियों की जगह उनके पति व पुत्र बैठक में पहुंच गए. इसके बाद जो पंचायत समिति सदस्य बैठक में मौजूद रहे उन्होंने इस बात को जोर शोर से उठाना शुरू कर दिया कि एक तो बैठक आयोजित नहीं होती और जब होती भी है तो कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचते.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख रीना देवी, उप प्रमुख उपेन्द्र कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद, बीडब्लूओ राजेश कुमार, पीओ रमण कुमार, एमडीएम प्रभारी सूर्यनारायण, पर्यवेक्षिका सविता कुमारी, मुखिया अभिजीत द्विवेदी उर्फ सन्नी, चन्द्रभूषण सिंह, राजेन्द्र राम आदि मौजूद रहे.
अब बैठक में भाग नही लेंगे पंचायत प्रतिनिधियों के पति और पुत्र
बुधवार को भले ही कोरम के अभाव में पंचायत समिति की बैठक स्थगित कर दी गयी हो लेकिन प्रशासनिक स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के पति व पुत्रों को इस प्रकार की किसी भी बैठक में भाग नही लेने का निर्देश जारी कर दिया गया है. बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अब किसी भी बैठक में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच या वार्ड सदस्यों की जगह उनके पति व पुत्रों को बैठक में भाग नही लेने दिया जाएगा. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में सुचना भी चस्पा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement