नरकटियागंज :बेतिया अपराध शाखा की टीम ने नरकटियागंज के पुरानी बाजार स्थित एक जिम में छापेमारी कर दर्जन भर जुआरियों को गिरफ्तार की है. यह कार्रवाई सोमवार की देर रात पुरानी बाजार अवस्थित एक मकान में की गयी. छापेमारी के बाद अवैध रूप से शहर में जुआ का अड्डा संचालित करने वाले संचालकों में हड़कंप मची रही. टीम ने करीब 9:30 बजे उस मकान को चारो ओर से घेर लिया और घर का गेट खोल कर जुआ खेलते लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी के दौरान टीम को चार ताश के डिब्बे, नकदी रूपया व एक स्टील का गल्ला भी मिला. सामानों को जप्त कर शिकारपुर थाना लाया गया. एसडीपीओ सूर्य कांत चौबे ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान 83 हजार रूपया व ताश के डिब्बे के अलावा आधा दतर्जन बाइक भी जप्त की गयी है. गिरफ्तार दस लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में व्यवसायी पप्पू कुमार, आस मोहम्म्द, मो. गैसुल, एकराम आलम, प्रमोद कुमार, उदय कुमार, दिलीप कुमार, मोहन प्रसाद, अफरोज आलम समेत अन्य शामिल हैं.
बता दें कि जुआ खेलने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें शहर के जाने माने किराना व्यवसायी, समाजसेवी व पुलिस के करीबी रहने वाले भी शामिल हैं. दीपावली के ठीक एक दिन बाद पुलिस की इस कार्रवाई के बाद तरह तरह के अटकलों का बाजार भी गर्म है.
संचालक व मकान मालिक को पुलिस ने छोड़ा, उठे सवाल : पुरानी बाजार समेत शहर में कई ऐसे सफेदपोश हैं जिनके यहां दशहरा के बाद से ही जुए के अड्डे संचालित होने लगते हैं. ऐसे जुआ के अड्डे पुलिस प्रशासन की रहमो करम पर छठ पूजा के बाद तक संचालित होते हें. जिस जगह पर छापेमारी की गयी वहां हारने के बाद जुआरियों के लिए पैग व रूपये का भी इंतजाम होने की बात सामने आ रही है.
हालांकि इस पर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. टीम ने जुआ संचालित करने वाले संचालक व मकान मालिक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ली थी. हालांकि दोनों लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया. इस बात की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.
पैरवीकारों पर भी आ गयी शामत : पुलिस के बारे में एक कहावत है कि पुलिस किसी का नही इस बात को बल उस समय मिला जब जुआ के अड्डे पर पकड़े गए लोगों में वो लोग भी शामिल थे जो किसी न किसी बात पर थाने पहुंच पैरवी करने लगते हैं. आखिरकार उन पर भी पुलिस की शामत आई और वे भी जेल भेज दिए गए.