Advertisement
100 करोड़ का हुआ कारोबार, बाजार गुलजार
बेतिया : धन-धान्य के प्रतीक का पर्व धनतेरस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय समेत अन्य बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार में अपनी दुकानों को व्यवसायियों ने दुल्हन की तरह सजाया था. वैसे तो धनतेरस पर सोना-चांदी या बर्तन खरीदने की परंपरा सदियों से रही है लेकिन इस बार सुखद संयोग […]
बेतिया : धन-धान्य के प्रतीक का पर्व धनतेरस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय समेत अन्य बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार में अपनी दुकानों को व्यवसायियों ने दुल्हन की तरह सजाया था. वैसे तो धनतेरस पर सोना-चांदी या बर्तन खरीदने की परंपरा सदियों से रही है लेकिन इस बार सुखद संयोग में खरीदारी का कई गुना फल मिलने की उम्मीद पर लोग बाजार में उतर गये.
अकेले करीब 50 करोड़ से अधिक रुपये की बाइक की बिक्री हुई. 20 करोड़ से अधिक के ज्वेलरी भी बिके. बर्तन भी करीब दो करोड़ से अधिक का बिका. साड़ी-कपड़ों की दुकान पर भी जमकर खरीद हुई. होम अप्लायंस, इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल, लैपटाप इत्यादि बिके. व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हुई बिक्री के अनुमान के मुताबिक करीब 100 करोड़ से अधिक का व्यवसाय रहा.
उम्मीद है कि छोटी दीपावली और दीपावली वाले दिन भी ऐसे ही बिक्री होगी. व्यापारियों का कहना है कि पिछले कई साल से मार्केट डाउन चल रहा था, लेकिन इस बार सामानों की अच्छी बिक्री हुई है. लोगों ने धनतेरस के दिन घरों के लिए बर्तन खरीदे और जमकर मिठाइंया भी खरीदीं. इस दौरान सोने और चांदी की दुकानों में भी ग्राहकों की खूब भीड़ रही. इसके अलावा ऑटो सेक्टर को भी धनतेरस के दिन लाभ हुआ.
बर्तनों की जम कर हुई खरीदारी : धनतेरस पर लोगों की बर्तनों को खरीदने के लिए खूब भीड़ उमड़ी. स्टील के बर्तनों की बिक्री लगभग 75 फीसदी हुई, तो वहीं लोगों ने तांबा और पीतल के बर्तनों, फिल्टर, जग, लोटों और कलश आदि खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. पिछले साल की अपेक्षा इस साल स्टील, पीतल, तांबा के दामों में चढ़ाव रहा फिर भी मार्केट में खरीदारों ने उत्साह दिखाया.
इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल की दुकानों पर भी रही भीड़ : शहर के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भी लोगो की भारी भीड़ रही. सिंघानिया कम्यूनिकेशन के हेमंत सिंघानिया ने बताया कि इस बार सेलफोन की डिमांड ज्यादा रही. सुबह से ही स्मार्टफोन की बिक्री के लिए ग्राहक जुटे थे.
देर रात तक होती रही बाइक, ऑटो व ट्रैक्टर की बुकिंग : धनतेरस को लेकर शहर के विभिन्न बाइक एवं ट्रैक्टर दुकानों में भी ग्राहक देर रात तक जमे रहे. शहर के समीर होण्डा से 2079, मार्डन हीरो से 4853, शशि बजाज शोरूम से 700 बाइक बिकी. राघव ऑटोमोबाइल्स अतुल ऑटो के शोरूम से भी टेम्पू की बुकिंग होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement