7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

+2 में नियोजन के लिए जिले को मिलीं 770 सीटें

बेतिया : प्लस टू विद्यालयों में होने वाले शिक्षक नियोजन के लिए विभाग की ओर से सीटों का आवंटन कर दिया गया है. सूबे में कुल 41871 सीटों पर प्लस टू के शिक्षकों का नियोजन किया जाना है. इसमें पश्चिम चंपारण जिले में नियोजन होने वाले शिक्षकों की कुल संख्या 770 है. विभाग की ओर […]

बेतिया : प्लस टू विद्यालयों में होने वाले शिक्षक नियोजन के लिए विभाग की ओर से सीटों का आवंटन कर दिया गया है. सूबे में कुल 41871 सीटों पर प्लस टू के शिक्षकों का नियोजन किया जाना है. इसमें पश्चिम चंपारण जिले में नियोजन होने वाले शिक्षकों की कुल संख्या 770 है.

विभाग की ओर से जिले को आवंटित कुल 770 सीटों में विज्ञान संकाय में 123 सीटों पर नियोजन किया जाना है. इनमें जीव विज्ञान के 6, रसायन विज्ञान के 40, गणित के 37 व भौतिकी के 40 सीट हैं. कला संकाय के लिए आवंटित कुल 293 सीटों में अर्थशास्त्र के 8, भूगोल के 28, इतिहास के 88, गृह विज्ञान के 31, दर्शनशास्त्र के 2, राजनीति शास्त्र के 46, मनोविज्ञान के 52, कंप्यूटर विज्ञान के 01 व समाज शास्त्र के 37 सीट हैं.

वहीं वाणिज्य संकाय के लिए आवंटित कुल 37 सीटों में एकाउंटेंसी के 20 और इंटरशीप के 17 सीट हैं. वहीं भाषा व अन्य विषयों के लिए आवंटित सीटों में अंगरेजी के 64, हिंदी के 87, एनआरबी के 160, संस्कृत के 01 व उर्दू के 7 सीट शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें