बेतिया : दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण एवं सौहार्द के बीच संपन्न कराने को लेकर गुरूवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न थानेदारों, प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने की. बैठक में पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी मौजूद थे. वहीं बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आदि सम्मिलित हुए.
Advertisement
फेसबुक, व्हाट्सएप पर धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट किये तो जायेंगे जेल
बेतिया : दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण एवं सौहार्द के बीच संपन्न कराने को लेकर गुरूवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न थानेदारों, प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने की. बैठक में पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी मौजूद थे. वहीं बैठक में […]
डीएम डॉ. देवरे ने कहा कि दुर्गा पूजा 29 सितंबर से आंरभ होकर 8 अक्तूबर को समाप्त हो रहा है. दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था हर हाल में दुरूस्त रखना है. सभी संबंधित मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल हर पल चौकन्ना रहकर छोटी से छोटी घटनाओं पर भी विशेष नजर रखें ताकि पूर्ण शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का त्योहार संपन्न कराया जा सके.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सर्तक होकर पूरी तत्परता के साथ अपने ड्यूटी का पालन करें. डीएम ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को जिले में संस्थापित होने वाले पूजा-पंडालों में अच्छे तरीके से विद्युत कनेक्शन कराने का निर्देश दिया.
डीजे पर रहेगी रोक : डीएम व एसपी ने कहा कि यदि पूजा के दौरान निर्धारित क्षमता से उंची आवाज में साउण्ड या यदि डीजे का प्रसारण किया जाता है तो ऐसे संचालकों पर कार्रवाई पर कार्रवाई करते हुए डीजे जब्त कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा डीएम ने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि सभी दुर्गा पूजा समितियों पूजा-पंडालों द्वारा भी जिला एवं पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है. सभी पूजा समितियों को प्रशासन द्वारा लाईसेंस निर्गत किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement