सचिवालय से जारी सूचना के आधार पर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, वाल्मीकिनगर में करेंगे रात्रि विश्राम
बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी छह नवंबर को बेतिया दौरे पर आ सकते हैं. हालांकि उनके आगमन की तिथि की अधिकारिक घोषणा नहीं हो सकी है, लेकिन सचिवालय के निर्देश पर संभावित दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. वाल्मीकिनगर में बन रहे ईको पार्क के निर्माण भी जोर पकड़ ली है. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के हाथों इस पार्क का उद्घाटन कराया जाएगा. इसके अलावे अन्य योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी.
प्रशासानिक सूत्रों की माने तो सीएम का दौरा दो दिवसीय होगा. वें वाल्मीकिनगर में रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री की इस कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर से पूरा प्रशासनिक महकमा तैयारी में जुट गया है. मुख्यमंत्री के प्रथम दिन का कार्यक्रम वाल्मीकिनगर में होने की संभावना है. जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हो गये है. जिला मुख्यालय में बैठकों का दौर आरंभ हो गया है. योजनाओं को पूर्ण करने एवं नई योजनाओं का प्रारुप तैयार करने की गति में तेजी आ गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि वाल्मीकिनगर में निर्माणाधीन इको पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री कुमार करेंगे. वहीं इस दौरान वें बेतिया में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, महात्मा गांधी स्मृति भवन का भी निरीक्षण कर सकते है.
लालभितिया को संवारने में जुटा प्रशासन : मुख्यमंत्री के प्रियतम स्थलों में शुमार वाल्मीकिनगर के लालभितिया को संवारने में वन विभाग जुट गया है. वहां तमाम तैयारियां की जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर आने पर लालभितियां जाना नहीं भुलते हैं.