11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 अभियंताओं से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

बेतिया : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए प्रखंडों में योगदान नहीं देनेवाले 18 अभियंताओं से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल एवं […]

बेतिया : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए प्रखंडों में योगदान नहीं देनेवाले 18 अभियंताओं से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल एवं मुख्यमंत्री गली नाली पक्कीकरण योजना के कार्यान्वयन के लिए जिले के विभिन्न विभागों के सहायक एवं कनीय अभियंताओं को जिम्मेवारी सौंपते हुए उन्हें संबंधित प्रखंडों में योगदान समर्पित करने का निर्देश दिया गया था.

अब संबंधित बीडीओ द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि करीब डेढ़ दर्जन अभियंताओं द्वारा योगदान नहीं दिया गया है. योजना के कार्यान्वयन में ससमय तकनीकी स्वीकृति एवं पर्यवेक्षण तथा पूर्ण किये गये कार्यों का मापी नहीं हो पा रहा है. इसे जिलाधिकारी ने कर्तव्यहीनता, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता मानता है.

डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा भेजे गये सूची में शामिल सहायक अभियंता द्गिंबर झा, चंद्रविलास यादव, राजेश कुमार चौधरी, योगेश चंद्र मिश्र, भगवान प्रसाद, रामनारायण साह, चंदेश्वरी प्रसाद मंडल एवं मो़ शमी अहमद, कनीय अभियंता दीपक कुमार, शंहशाह आलम, जयप्रकाश, राजकमल, राजकुमार, चंद्रदेव, सुनील कुमार, विजय प्रसाद सिंह, विपिन कुमार एवं रामदुलार चौहान से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें