बेतिया : स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप स्थित निबंधन कार्यालय के पास मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से भूमि को खाली कराया गया. मौके पर तैनात दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी रघुबर प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इन अतिक्रमणकारियों के कब्जे से भूमि को खाली कराया गया है.
Advertisement
निबंधन कार्यालय के समीप तोड़ी गयीं दर्जनभर दुकानें
बेतिया : स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप स्थित निबंधन कार्यालय के पास मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से भूमि को खाली कराया गया. मौके पर तैनात दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी रघुबर प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इन अतिक्रमणकारियों के कब्जे से भूमि को खाली कराया गया है. इसपर सरकारी कार्यालय के लिए […]
इसपर सरकारी कार्यालय के लिए भवन का निर्माण कराया जाना है. पहले से यह भूमि कई खान पान की दुकान चलाने वालों को रेट पर दिया गया था. इसमें कई लोगो ने रेंट भी देना बंद कर दिया था और अब सरकारी कार्यालय के लिए भूमि की आवश्यकता पड़ी है तो खान पान के दुकानों को तोड़ा गया है. हालांकि पहले ही जानकारी देकर खान पान के दुकान संचालकों को खाली कराने का निर्देश दिया जा चुका है.
गुमटी संचालक एवं अन्य हुए सशंकित : निबंधन कार्यालय परिसर में जेसीबी एवं पुलिस वाहन के साथ दंडाधिकारी के पहुंचने पर पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. अवैध रूप से परिसर में अपना गुमटी एवं पक्का निर्माण कराकर अपने व्यवसाय का संचालन करनेवालों भी सशंकित हो गये. सभी इस जानकारी को लेने में बेचैन होने लगे कि कहीं हमारा भी लिस्ट में तो नाम नही है. हालांकि डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने अनुमंडल परिसर में बने दुकानों एवं गुमटियों के बारे में विस्तृत प्रतिवेदन की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement