बेतिया : बच्चों के विवाद को लेकर हिंसक झड़प की घटना घटी है. मामला मुफस्सिल थाना के लाला टोला सरैया का है. बताया जाता है कि मोहर्रम के अखाड़े की प्रैक्टिस के दौरान बच्चों में हुए मामूली विवाद में व्यवसायी हसमुद्दीन अंसारी समेत चार को उसके चचेरे भाई के परिजनों ने तलवार से मार जख्मी कर दिया.
घटना रविवार की देर रात की है. घायलों में शामिल हसमुद्दीन अंसारी, उनका बेटा मो. जाकिर, बेटी जरीना खातून तथा भतीजा रेयाज अंसारी शामिल है. चारों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल हसमुद्दीन अंसारी ने बताया कि मुफस्सिल थाना के बेलदारी के समीप इनकी फर्निचर की दुकान है.
रात्रि 09 बजे वे दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. गांव में देखा कि बच्चों में अखाड़े के दौरान विवाद हो रहा है. तब उन्होंने अपने पुत्र व भतीजे को बुला लिया. दोनों को लेकर घर के पास पहुंचे तभी चचेरे भाई हाकिम अंसारी तथा उनके पुत्रों ने तलवार से हमला बोल दिया. तीनों को मारकर घायल कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुन हसमुद्दीन अंसारी की पुत्र जरीना खातुन उन्हें बचाने पहुंचे तो उसे भी जख्मी कर दिया.