पहले पटना से 141 किमी दर्शायी गयी थी दूरी
Advertisement
बेतिया विधायक के टीए में फंसा पेच साल भर में 69 किमी बढ़ गयी दूरी
पहले पटना से 141 किमी दर्शायी गयी थी दूरी दूसरी रिपोर्ट में 210 किमीका किया गया है उल्लेख बेतिया : जिले के माननीय इन दिनों सुर्खियों में हैं. वाल्मीकिनगर सांसद वैद्यनाथ महतो व लौरिया विधायक विनय बिहारी का मामला अभी गर्म ही था कि अब बेतिया विधायक का भी एक मामला उजागर हुआ है. इसके […]
दूसरी रिपोर्ट में 210 किमीका किया गया है उल्लेख
बेतिया : जिले के माननीय इन दिनों सुर्खियों में हैं. वाल्मीकिनगर सांसद वैद्यनाथ महतो व लौरिया विधायक विनय बिहारी का मामला अभी गर्म ही था कि अब बेतिया विधायक का भी एक मामला उजागर हुआ है. इसके मुताबिक एक साल में विधायक के आवास की एक-दो किलोमीटर की जगह 69 किलोमीटर बढ़ गई है.
वर्ष 2018 में बिहार विधान सभा से विधायक के पैतृक आवास रानीपकड़ी की दूरी 141 किलोमीटर बताया गया है, जबकि वर्ष 2019 में 210 किलोमीटर बताया गया है.
इसका खुलासा तब हुआ है, जब बिहार विधान सभा के उपसचिव प्रमोद कुमार सिंह ने जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे को पत्र भेजकर बताया है कि बेतिया के विधायक मदनमोहन तिवारी का पैतृक आवास की दूरी एक साल में एकाएक बढ़ गई है. उपसचिव ने डीएम को पत्र भेजकर विधायक के पैतृक आवास की स्थिति स्पष्ट करते हुए जांच कर रिपोर्ट सभा सचिवालय को उपलब्ध कराने की बात कही है. इसको लेकर डीएम ने कार्रवाई शुरु कर दी. विधायक के पैतृक आवास रानी-पकड़ी से निपकटतम सड़क मार्ग से दूरी की जांच शुरु दी गई है.
डीएम को भेजे पत्र में उपसचिव ने बताया है कि बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी के पैतृक आवास रानी पकड़ी से विधान सभा की दूरी को लेकर सचिवालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया था. 26 नवंबर 2018 को उपलब्ध प्रतिवेदन में दूरी 141 किलोमीटर बताई गई थी. पुन: 8 जुलाई 2019 को सभा सचिवालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें विधायक के पैतृक आवास रानी-पकड़ी से विधान सभा की दूरी 210 किलोमीटर बताई गई है. इसी मामले में बिहार विधान सभा ने डीएम से प्रतिवेदन मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement