बेतिया : बस स्टैंड परिसर में गुरुवार की देर रात पचास की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने चाय बिक्रेता शफी आलम (24) को चाकू घोंप दिया और लूटपाट की. इतना ही नहीं शफी आलम के पिता हारून मियां को भी बस स्टैंड से बाहर लाकर पीट दिया. घटना से मौके पर अफरातफरी मच गयी. पुलिस की गाड़ी आते देख हमलावर फरार हो गए, लेकिन उनके दो बाइकें मौके पर छूट गयी. वहीं लोगों ने बारी टोला निवासी रमीद राजा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि शफी आलम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है. उसकी चिकित्सा मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में की जा रही है. शफी आलम के बड़े भाई हलीम मियां ने बताया कि घटना के वक्त वें बस स्टैंड से दो सौ कदम की दूरी पर स्थित बालकृष्ण कॉलोनी के अपने मकान में थे. दुकान पर भाई शफी आलम तथा पिता हारुण मियां मौजूद थे.
दुकान पर नगर पुलिस की गश्ती गाड़ी में बैठे अधिकारी व सिपाही रात में चाय पीने आए थे. उनके जाते ही 50 की संख्या में चाकू से लैश युवक पहुंचे उनलोगों ने उसके भाई शफी आलम को दुकान से उठा लिया. उसे थोड़ी दूरी पर खड़े बस के पीछे ले गए वहां चाकू से सिने पर गोद दिया. भाई घायल अवस्था में वहां से दौड़कर घर पर पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई. परिजन व मोहल्ले के लोग दौड़े तो अपराधी भागने लगे. अपराधियों में से दो की बाइक मौके पर छूट गयी. जबकि एक हमलावर रमीद राजा को लोगों ने पकड़ लिया. तभी बस स्टैंड के बाहर उसके पिता को पीट रहे लोग भी फरार हो गए.