डीएम ने की आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक, कहा-डोर स्टेप डिलीवरी के तहत दुकानदारोंके दरवाजे पर पहुंचेगा राशन
Advertisement
लापरवाही पर एसडीएम से मांगा स्पष्टीकरण
डीएम ने की आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक, कहा-डोर स्टेप डिलीवरी के तहत दुकानदारोंके दरवाजे पर पहुंचेगा राशन बेतिया :जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में डीएम ने बेतिया के अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ […]
बेतिया :जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में डीएम ने बेतिया के अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान से स्पष्टीकरण की मांग करने का आदेश दिया. इसके साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण नौतन के आपूर्ति निरीक्षक से भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान विशेष रुप से राशन कार्ड के निर्गमन एवं रद्दीकरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल राय ने बताया कि प्रखंडो से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिले में आरटीपीएस के माध्यम से अबतक 1लाख 95 हजार 491 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 1 लाख 86 हजार 370 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है.
डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डोर स्टेप डिलेवरी के तहत जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को हर हाल में उनके दरवाजे तक खाद्यान्न पहुंचायें. ऐसी सूचना मिल रही है कि अभी भी कतिपय जविप्र दुकानदार राज्य खाद्य निगम के गोदामों तक देखे जा रहे है. यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई के साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक एवं आपूर्ति पदाधिकारी पर भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अनुपस्थित होने के कारण डीएम ने नौतन के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया.
जबकि कार्य में शिथिलता के कारण बेतिया के अनुमंडल पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल राय के अलावे बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा, नरकटियागंज के एसडीएम चंदन चौहान के अलावे विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक, फेयर प्राईस डीलर एसोसियशन के पदधारक समेत अन्य भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement