बंद कमरे से दीवार तोड़कर निकाला गया बाहर, गंभीर हालत में महिला का इलाज जारी
Advertisement
सनकी पति ने धारदार हथियार से किया घायल
बंद कमरे से दीवार तोड़कर निकाला गया बाहर, गंभीर हालत में महिला का इलाज जारी मैनाटांड़ :एक सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. यह घटना मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बौद्ध बरवा में गुरुवार की देर संध्या को हुई. बेतरह घायल पत्नी को ग्रामीणों ने […]
मैनाटांड़ :एक सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. यह घटना मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बौद्ध बरवा में गुरुवार की देर संध्या को हुई. बेतरह घायल पत्नी को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे चिंताजनक हालत में बेतिया रेफर कर दिया गया. एमजेके अस्ताल में उसका इलाज जारी है.
बताया जाता है कि असलम मियां देर शाम को घर में बंद कर पत्नी कबीला खातून को मारने पीटने लगा. पिटाई के विरोध कर पत्नी जब जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो घर में रखी फंसुल से उसके गर्दन, जांघ, हाथ सहित दस जगहों पर बुरी तरह से काटकर लहूलुहान कर दिया. रोने चिल्लाने की आवाज जब आसपास के लोगों को सुनाई दी तो दरवाजा खुलवाने के लिए काफी मशक्कत की गई.
लेकिन दरवाजा नहीं खुला. अंततोगत्वा ग्रामीणों ने घर का दीवार तोड़कर महिला को अपने कब्जे में कर इलाज के लिए सीएससी लाये, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेतिया रेफर कर दिया.
चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि मरीज की हालत काफी चिंताजनक थी. इसको लेकर उसे रेफर कर दिया गया है. इधर ग्रामीणों की माने तो असलम मियां विगत दो माह से अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है. आए दिन गांव में तरह-तरह का हरकत करते रहता है. इस मामले को लेकर पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement