बेतिया : इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं. जिस पल का इंतजार जिले के सैकड़ों मेधावी छात्र-छात्राओं को था, वह घड़ी आज है. जब प्रभात खबर अपने शहर, गांव व कस्बे की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा. शहर के महारानी जानकी कुंअर नगर भवन में शहर की प्रमुख हस्तियां मंगलवार को इन प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे. उनका हौसला अफजाई करेंगे.
Advertisement
टाउन हाल में आज प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह
बेतिया : इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं. जिस पल का इंतजार जिले के सैकड़ों मेधावी छात्र-छात्राओं को था, वह घड़ी आज है. जब प्रभात खबर अपने शहर, गांव व कस्बे की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा. शहर के महारानी जानकी कुंअर नगर भवन में शहर की प्रमुख हस्तियां मंगलवार को इन प्रतिभाओं को सम्मानित […]
प्रतिभाओं के हाथों में प्रशस्ति पत्र व गले में मेडल होगा. यह सम्मान न सिर्फ बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के मेहनत का इनाम होगा, बल्कि यह उनके हौसले को एक नई उड़ान भी देगा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस अधीक्षक जयंत कांत संयुक्त रूप से करेंगे.
चनपटिया विधायक प्रकाश राय, बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी, नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया, समाजसेवी रणकौशल प्रताप सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहकर छात्रों का हौसला अफजाई करेंगे. बता दें कि इस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले मैट्रिक व इंटरमीडिएट के टॉपर छात्रों को सम्मानित करेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सुबह 10 बजे से होगा रजिस्ट्रेशन : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित होनेवाले बच्चों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन सुबह दस बजे से शुरू हो जायेगा. इसके लिए टाउन हाल परिसर में रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया है. जहां छात्र पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे. संबंधित छात्र या उनके अभिभावक, शिक्षक समय से पहुंचकर छात्रों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. छात्रों की गैर मौजूदगी में यह सम्मान उनके अभिभावक या शिक्षक ले सकते हैं. कोई भी परेशानी होने पर 7870300008 पर संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement