14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनगर-नरकटियागंज मार्ग ठप आठ पंचायत के लोगों का संपर्क भंग

बाढ़ : टूटे डायवर्सन की मरम्मत नहीं होने से सड़क पर बह रहा दो फुट पानी चारों ओर से घिरे दर्जनों गांव व स्कूल, नाव व राहत की मांग लौरिया : लौरिया के अशोक स्तंभ के पास बन रहे पुल के टूटे डायवर्सन की मरम्मत नहीं होने के कारण फिर सिकरहना नदी के बाढ का […]

बाढ़ : टूटे डायवर्सन की मरम्मत नहीं होने से सड़क पर बह रहा दो फुट पानी

चारों ओर से घिरे दर्जनों गांव व स्कूल, नाव व राहत की मांग
लौरिया : लौरिया के अशोक स्तंभ के पास बन रहे पुल के टूटे डायवर्सन की मरम्मत नहीं होने के कारण फिर सिकरहना नदी के बाढ का पानी सड़क पर चढ़ गया है. इन सड़कों पर दो फीट पानी बह रहा है. इससे लौरिया-रामनगर व लौरिया से नरकटियागंज सड़क मार्ग का संपर्क भंग हो गया है.
बुधवार की रात से सड़क पर पानी का तेज बहाव जारी है. इससे प्रखंड के आठ पंचायतों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है. लौरिया-गोनौली मुख्य सड़क पर खनुआ नाला के ध्वस्त पुल शेखटोली के पास ध्वस्त पुल के टूटे डायवर्सन की मरम्मत नहीं होने फिर से प्रखंड मुख्यालय का संपर्क लगभग बारह गांवों से टूट गया है. उधर सिरकहिया जाने वाली पथलाहा पुल पर भी पानी सड़क पर बह रहा है. इससे गोनौली डुमरा पंचायत के लोग खासा प्रभावित हैं.
प्रखंड मुख्यालय स्थित अशोक स्तंभ परिसर में चार फुट पानी है. साहुजैन स्टेडियम जलमग्न है. सिकरहना नदी के दक्षिणी भाग के गोनौली पंचायत का भेड़िहरवा, मलटोलवा, डुमरा, परोरहा सहित सिसवनिया पंचायत के बरवा व नन्‍हकार व बेलवा पंचायत के जिरीया, मरहिया पंचायत के पकड़ी, नुनियाटोली गांव करीब टापू बन गया है. नदी के दक्षिणी भाग का लाकड नन्‍हकार बेलवा सुगौली आदि गांवों के चारों तरफ बाढ़ का पानी भरा हुआ है. आने-जाने की कोई सुविधा नहीं है. वही दक्षिणी भाग का ही गोबरौरा, दनियाल, परसौना, बहुअरवा, धमौरा, साठी, सतवरिया, बसंतपुर व धोबनी धर्मपुर का प्रखंड मुख्‍यालय से सड़क सम्पर्क भंग हो चुका है. सीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि टूटे हुए डायवर्सन पर नाव मंगाने की कोशिश की जा रही है. शीघ्र ही सभी पंचायतों से सड़क सम्पर्क बहाल कर लिया जायेगा. रामनगर सड़क पर साहुजैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास करीब दो फीट पानी बह रहा है. आगे डायवर्सन टूटने से यह रोड बन्‍द है.
ध्वस्त खनुआ नाला के टूटे डायवर्सन की मरम्मत नहीं होने से यातायात ठप : लौरिया. तीस साल से ध्वस्त खनुआ नाला का टूटे डायवर्सन की मरम्मत नहीं होने से इस पर दो फीट पानी बह रहा है और इस कारण आवागमन ठप है. जिसको लेकर कई बार ग्रामीण आंदोलन कर चुके हैं. वहीं गोनौली बूथ पर लोस चुनाव में वोट का बहिष्कार भी इसी पुल निर्माण को लेकर हुई थी. इससे करीब 12 गांव प्रभावित हैं. मौजूदा स्थिति यह है कि जो तैरना जानते हैं, वे अपने जान जोखिम में डाल कर लौरिया आ-जा रहे हैं.
शेखटोली, गोनौली, मलटोलवा, डुमरा भाट, भेड़िहरवा, परोराहा, लोहार टोली, सिसवा वसंतपुर जाने वाले लोगों का एकमात्र आवागमन का साधन है. इस संबंध में सीओ संजय सिन्हा ने बताया कि बहाव तेज है. इलाके में ऐहतियात बरते बच्चों को पानी में नहीं जाने दें. जिला प्रशासन को पूरी जानकारी दी गयी है. पानी कम होने के बाद ही आवागमन के लिए डायभर्सन को दुरुस्त किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें