सड़क पर दो फुट पानी का तेज बहाव जारी
लौरिया : लौरिया-नरकटियागंज एवं लौरिया-रामनगर सड़क पर आज दूसरे दिन भी दो फीट पानी का तेज बहाव सड़क पर जारी रही. इससे आवागमन पूरी तरह ठप रहा. पच्चास से सौ रुपये वसूलते हुए कतिपय तैराक जान जोखिम में रखकर जरूरतमंदों को सड़क पार कराते नजर आये. यात्रियों का कहना था कि प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया जा सका है.
जानकारी के अनुसार लौरिया-रामनगर सड़क पर भी पानी आज दूसरे दिन भी कम नहीं हुआ. लोग पकड़ी के रास्ते रामनगर आ-जा रहे हैं. डायवर्सन टूटने से आवागमन बाधित है. वहीं पुल निर्माण विभाग के पदाधिकारियों की ओर से अबतक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है. ताकि आवागमन बहाल हो सके.
वहीं नरकटियागंज एवं रामनगर के पुल के पास डायवर्सन टूटने से आवागमन बाधित है. जानकारों का कहना है कि पांच माह पहले लाखों की लागत से डायवर्सन बनाया गया था. बाढ़ के पानी से डायवर्सन टूटने से चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. इधर प्रखंड मुख्यालय से कई पंचायतों का संपर्क सीधे तौर पर भंग होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस ओर किसी स्तर से दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश कायम है.