18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरियों से जबरन कराया जाता था देह व्यापार का धंधा

बेतिया : नगर के रेड लाइट एरिया में किशोरियों को यूपी व देश के अन्य हिस्सों से अपहृत कर लाने के बाद जबर्दस्ती वेश्यावृत्ति का काम कराया जा रहा था. इसका खुलासा महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी द्वारा नाजनी चौक के समीप की गयी छापेमारी के दौरान हुआ है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार किए […]

बेतिया : नगर के रेड लाइट एरिया में किशोरियों को यूपी व देश के अन्य हिस्सों से अपहृत कर लाने के बाद जबर्दस्ती वेश्यावृत्ति का काम कराया जा रहा था. इसका खुलासा महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी द्वारा नाजनी चौक के समीप की गयी छापेमारी के दौरान हुआ है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संचालक नाजनी चौक की आठ महिलाओं समेत महताब कुरैशी, मो. अहमद अंसारी को जेल भेज दिया गया है.

वहीं, मौके से ग्राहक के तौर पर धराये नाजनी चौक के मो. हसनैन, जमील अहमद, सरफराज शाहील अख्तर व मंशा टोला के महताब आलम को भी नामजद किया गया है. पुलिस ने बताया कि उक्त संचालक 11 लड़कियों को बहला फुसलाकर तथा अपहरण करके रेडलाइट एरिया के अलग-अलग कमरों में रखकर जबर्दस्ती पैसा कमाने की नीयत से वेश्यावृत्ति करा रहे थे. रसीदा शेख उर्फ सुनीता के घर से पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश की दो लड़कियों को ग्राहकों के समक्ष पकड़ा गया.
जिसमें एक लड़की की उम्र महज 17 वर्ष थी. वहां से पकडे़ गए ग्राहक मो. हसनैन (53) तथा महताब आलम (30) को गिरफ्तार कर लिया गया. संचालक रसीदा शेख तथा सौम्या खातून भी पकड़ लिए गए. लड़की ने बताया कि उन दोनों को मारपीट कर जबर्दस्ती इस धंधे में ढकेल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें