नरकटियागंज : गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के बड़ेया मोड़ गांव में दहेज हत्याकांड के एक आरोपी को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. यह कार्रवाई नरकटियागंज बेतिया मुख्य पथ पर सोफवा गांव के समीप की गयी. धराया आरोपी पप्पू वर्णवाल बड़ेया मोड़ गांव का रहने वाला है.
थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि गोपालगंज पुलिस से संपर्क कर पप्पू को सौंप दिया जाएगा. उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मामला बरौली थाने में दर्ज है. बता दें कि पप्पू वर्णवाल के खिलाफ नरकटियागंज के अशोक वर्णवाल ने बरौली थाने में एक एफआइआर दर्ज कराया था. जिसमें बताया है की उसकी बहन पूजा कुमारी की शादी वर्ष 2009 में गोपालगंज जिले के बड़ेया मोड़ निवासी पप्पू वर्णवाल से की थी. उसका पति हमेशा शराब के नशे में रह कर उसकी बहन को प्रताड़ित करता था.