बेतिया : नगर परिषद के अंतर्गत सड़क व पुल-पुलियों समेत नालों के निर्माण और विभिन्न तरह के विकास संबंधी 16 योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए नगर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. साथ ही नगर को क्लीन व ग्रीन बनाने की योजनाओं को क्रियान्वित करने के निमित्त संसाधनों के क्रय की प्रक्रिया जारी है.
इस क्रम में नगर परिषद की ओर से करीब एक करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य व संसाधनों का क्रय कर नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है.
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि बेतिया शहर को और भी ज्यादा सुंदर और साफ-सुथरा रखने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं तथा इसके लिए प्रतिदिन कार्यरत हूं. उन्होंने बताया कि 53.12 लाख की राशि से शहर की अत्यंत महत्वपूर्ण पुल-पुलिया, सड़क एवं नालों के निर्माण की 16 योजनाओं का रीटेंडर का प्रकाशन करते हुए पुनः निविदा आमंत्रण सूचना- 02/19-20 के द्वारा जारी कर दी गयी है.
उन्होंने बताया कि नप के वार्डों को और भी ज्यादा साफ रखने के लिए विभिन्न संसाधनों की कमी है. इसको देखते हुए 30 लाख रुपये से 86 तीनपहिया ठेला की जरूरत है. इस प्रत्येक ठेले में 30 लीटर का 8 वेस्ट कन्टेनर लगे हैं तथा 17.62 लाख की लागत से पड़े हुए कम्पेक्टर ट्रक मशीन में लगकर कूड़ा उठाने वाले 86 बड़े लोहे की 1100 लीटर के डस्टबिन की खरीदारी गवर्नमेंट ई मार्केटिंग के माध्यम से कर ली गयी है.
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इसकी डिलीवरी मिलते ही 86 ट्राईसाईकल, ठेले एवं 86 डस्टबिन नागरिकों के सुविधा में लग जाएंगी. ताकि हमारे अपने बेतिया शहर को प्रभावशाली ढंग से कचरा मुक्त किया जा सके. उन्होंने बताया कि नप की ओर से इसमें आम नागरिकों से कचरा संग्रहण में सहयोग के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.