Advertisement
मेडिकल कॉलेज में खुले एईएस वार्ड में सात बच्चे भर्ती
बेतिया : एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानि एईएस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. चमकी बुखार को लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इसके लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है. यहां संदिग्ध एईएस के मरीजों को रखकर उनकी जांच व इलाज जारी है. हालांकि विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक चमकी बुखार […]
बेतिया : एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानि एईएस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. चमकी बुखार को लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इसके लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है. यहां संदिग्ध एईएस के मरीजों को रखकर उनकी जांच व इलाज जारी है.
हालांकि विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक चमकी बुखार के एक भी मरीज को चिह्नित नहीं किया गया हैं. लेकिन मेडिकल कॉलेज में बने वार्ड में अब तक कुल सात संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जा चुका हैं.
अस्पताल कर्मियों की माने तो परिजनों द्वारा बताए गए एवं प्रारंभिक लक्षण के आधार पर बीमार बच्चों को यहां रखकर उनकी जांच कराई जाती हैं. जांच पूरी होने तक उनका विशेष रूप से इलाज किया जाता हैं. जांच रिपोर्ट आने के वाद उन्हे संबंधित वार्ड में भेज दिया जाता हैं.
ठीक होने पर उसे डिस्चार्य कर दिया जाता हैं. विभागीय जानकारों की माने तो अब तक कुल 7 मरीज भर्ती किए गए. 2 की स्थिति गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया. जबकि एक को छुट्टी दे दी गई है. ऐसे तो अब तक एक भी मरीज के मिलने की पुष्टि नहीं हो पाई हैं. लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या से लोगों के बीच भय बना हुआ हैं. तेज बुखार के साथ बेचैनी होने पर लोग इसे चमकी बुखार समझ अपने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं.भर्ती कर बच्चों की जांच व इलाज जारी है
बुखार होने पर लोग अपने बच्चों को अस्पताल लेकर आ रहे हैं. भर्ती कर उनकी जांच व इलाज जारी है. फिलहाल एक भी मरीज के मिलने की सूचना नहीं है. इस पर पूरा विभाग नजर बनाए हुए है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भी खास निर्देश दिए गए हैं.
डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement