14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल-चावल के साथ बनायी थी बैगन की सब्जी, खाते ही तीनों की हुई मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार गांव में मचा है कोहराम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल सिकटा : जम्मू के लेह लद्दाख में बलथर के तीन दोस्तों की मौत होने के बाद गांव में चीख पुकार मची है. परिजनों ने जहां कोहराम है. वहीं ग्रामीण भी इस घटना से काफी आहत हैं. परिजनों को बिलखते देख […]

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

गांव में मचा है कोहराम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सिकटा : जम्मू के लेह लद्दाख में बलथर के तीन दोस्तों की मौत होने के बाद गांव में चीख पुकार मची है. परिजनों ने जहां कोहराम है. वहीं ग्रामीण भी इस घटना से काफी आहत हैं. परिजनों को बिलखते देख पूरा टोला मातम में डूब सा गया है. पूरे गांव में इसी को लेकर चर्चा है. तीनों की पक्की दोस्ती और फिर तीनों का एक साथ ऐसे चले जाना लोगों को झकझोर कर रख दिया है. अपने परिवार के इन जवान लड़कों की मौत पर परिजनों का बिलखना और उनकी करूण कंद्रन देख कलेजा मुंह को आ जा रहा है.
अभी दो माह पहले ही तो तीनों दोस्त भीम पटेल, विकास पटेल व करण पटेल लेह लद्दाख गये थे. पेंटर का काम मिला था. घर पर पहली कमाई भेज कर काफी खुशी का इजहार किया था, लेकिन परिजनों का क्या पता था कि अब यह तीनों कभी जिंदा लौटकर गांव नहीं आयेंगे. मृतक विकास पटेल के पिता नंदलाल पटेल ने बताया कि उनके तीन बेटे लद्दाख में रहते हैं. इसमें से विकास पटेल भी दो माह पहले भीम और करण के साथ गया था. मंगलवार की रात में करीब दस बजे बड़े बेटे ने खबर दी कि ऐसी घटना घट गई है. नंदलाल पटेल ने बताया कि तीनों ने मिलकर दाल चावल और बैगन का सब्जी बनाई थी. इसके बाद खाना खा रहे थे. अभी आधा खाना भी खत्म नहीं हुआ था कि तीनों को चक्कर आया और वहीं लुढ़क गए. तीनों के हाथ जूठे थे.
बीते साल ही भीम की हुई थी शादी : ग्रामीणों ने बताया कि मृतकों में शामिल भीम पटेल की शादी पिछले साल ही हुई थी. हालांकि आर्थिक तंगी के कारण वह लद्दाख कमाने चला गया. अब उसकी मौत के बाद पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर मृतक करण कुमार की मां रुक्मिना देवी की तबीयत खराब है. अपने लड़के की मौत की खबर सुनकर वह और घबरा गई है. मृतक विकास की मां सुगावती देवी रोते-राते बदहवास हो गई हैं.
मंत्री खुर्शीद ने शव लाने के लिए की सरकारी पहल : इस मामले में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम ने शोक प्रकट करते हुए तीनों के शवों को लाने के लिए सरकारी स्तर पर पहल करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके मृतक शरीर को लाकर उनके परिजनों को सौंपा जाएगा. इधर, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पटेल पीड़ित परिवार से मिले और हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि फैक्स के माध्यम से इसकी सूचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी गयी है और पीड़ित परिवार को मदद दिलाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें