10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के अभाव में लौटे मरीज, इमरजेंसी सेवा रही बहाल

नरकटियागंज : आईएमए के आह्वान पर सोमवार को डॉक्टरों के हड़ताल के कारण पीएचसी में ओपीडी सेवा ठप रही. ओपीडी सेवा नहीं रहने से करीब दो सौ से ज्यादा मरीज बैरंग लौट गए. हालांकि इमरजेंसी सेवा बहाल रही और डाक्टरों की टीम मरीजों के इलाज में लगी रही. बनवरिया की कांति देवी, महुआ भुसा की […]

नरकटियागंज : आईएमए के आह्वान पर सोमवार को डॉक्टरों के हड़ताल के कारण पीएचसी में ओपीडी सेवा ठप रही. ओपीडी सेवा नहीं रहने से करीब दो सौ से ज्यादा मरीज बैरंग लौट गए. हालांकि इमरजेंसी सेवा बहाल रही और डाक्टरों की टीम मरीजों के इलाज में लगी रही. बनवरिया की कांति देवी, महुआ भुसा की अंतिमा देवी, बसवरिया की बेगम खातुन, हिच्छोपाल की रौशन आरा समेत दर्जन भर मरीजों ने बताया कि एक तो गर्मी और ऊपर से अस्पताल में आने पर पता चला कि आज अस्पताल के डाॅक्टर कार्य बहिष्कार पर हैं. वही पीएचसी प्रभारी डॉ. शिव कुमार ने बताया कि आइएमए के आह्वान पर आज ओपीडी सेवा ठप है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा इमरजेंसी में मरीजों की समूचित देखभाल व इलाज किया गया.

बगहा. कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में दो जूनियर डॉक्टरों की बेरहमी से पिटाई मामले को लेकर सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर अनुमंडलीय अस्पताल सहित पीएचसी अस्पतालों में एक दिवसीय ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ओपीडी सेवा से अपने को अलग रखे. जिसको लेकर दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से इलाज के लिए पहुंचे मरीज व परिजनों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. प्रभारी उपाधीक्षक डा. एसपी अग्रवाल ने बताया कि आइएसएम संघ के आह्वान पर डॉक्टरों के साथ किये गये दुर्व्यवहार व मारपीट के समर्थन में एक दिवसीय ओपीडी कार्य से अपने को अलग रखा है.
वहीं इमरजेंसी मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. ठकराहा प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी ठकराहा में ओपीडी सेवा ठप रहने से इलाज के लिए पहुंचे दर्जनों मरीज व परिजनों को बगैर इलाज के बैरंग वापस लौटना पड़ा. जिसको लेकर मरीज व परिजनों में स्वास्थ्य विभाग के कुव्यवस्था के प्रति आक्रोश बना रहा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ए.के. पांडेय ने बताया कि संघ के आह्वान पर चिकित्सक एक दिवसीय हड़ताल पर है.
रामनगर. कोलकाता में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर रामनगर पीएचसी के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. जिससे इलाज के लिए पीएचसी में पहुंचे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. चंद्रभूषण ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डॉक्टर व स्वास्थ्य अपने को ओपीडी से दूर रखा. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी मरीजों का इलाज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें