किसान चौपाल में किसान रजिस्ट्रेशन कराने का दिया निर्देश
सेमरा : भैरोगंज थाना क्षेत्र की बांसगांव मंझरिया पंचायत के बांसगांव के मंदिर परिसर में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया बब्लू बैठा ने किया. किसानों को संबोधित करते हुए कृषि समन्वयक सुभाष मिश्रा ने कहा कि किसान श्री विधि से खेती करें. साथ ही पशुपालन, मधुमखी, मत्स्य पालन, बायोगैस पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. वहीं प्रधानमंत्री सम्मान समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए किसान सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन कराएं. समय समय पर मिट्टी की जांच जरूरी है.
वहीं रासायनिक खादों का बहिष्कार कर जैविक खादों का उपयोग करने की नसीहत दिया गया. प्रखंड किसान भवन में धान व ढैंचा अनुदानित बीज का वितरण किया जा रहा है. जिन किसानों को बीज की जरूरत हो तो संबंधित स्थान से प्राप्त कर सकते हैं. किसानों के हित में जो कुछ भी मदद करना होगा हर संभव मदद किया जायेगा. कृषि यंत्रीकरण के द्वारा खेती करने की सलाह दिया गया. चौपाल में कृषि समन्वयक अजय कुमार, कृषि सलाहकार अरविंद तिवारी, संजय शुक्ला, वार्ड सदस्य विजय सिंह, संजय मिश्रा, राम सिंह, बिरसा यादव, लालसाहेब तिवारी, नूर महमद मियां, अमरेश शर्मा, सीताराम सिंह, मुरारी शुक्ला, सत्यनारायण सिंह, धनजंय मिश्रा, मोहन पांडेय, ज्ञान प्रकाश कुशवाहा, संजीव कुमार सिंह, अनिल सिंह, रामायण यादव आदि किसान मौजूद रहे.