बेतिया : शहर के पीउनीबाग मोहल्ला स्थित अंबेडकर जगजीवन छात्रावास में छात्रों को मिली रही सुविधाओं पर एसडीएम ने रोक लगा दी है. यह कार्रवाई के पीछे यह बताया गया है कि छात्रावास में कोई भी वैध छात्र नहीं है. इसको गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने जिला कल्याण पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा है.
जिसमें बताया है कि छात्रावास में वर्तमान समय में रह रहे कोई भी छात्र वैध नहीं हैं. जिला कल्याण पदाधिकारी को भेजे गए प्रतिवेदन में कहा गया है कि छात्रावास में सत्र पूरा करने के बाद सभी छात्र छात्रावास खाली नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण बिना छात्रावास खाली कराये बिना नये सत्र में छात्रों का नामांकन नहीं हो सकता है. साथ ही अवैध रुप से छात्रावास में रह रहे छात्रों का निष्कासन व नये वैध छात्रों का नामांकन नहीं हो जाता है,
तब तक अंबेडकर जगजीवन छात्रावास के छात्रों को छात्रावासी दी जा रही सुविधाएं प्रदान करना संभव नहीं है. एसडीएम ने बताया कि कल्याण विभाग की ओर से पीउनीबाग में अंबेडकर छात्रावास संचालित होता है. नये सत्र में नामांकन को लेकर समचार पत्रों के माध्यम से आवेदन लिया गया. उसके बाद कल्याण विभाग को सूची अधीक्षक की ओर से दी गई.
नामांकन को लेकर तिथि निर्धारित भी की गई. जब निर्धारित तिथि को नामांकन कराने छात्र आए, तो छात्रावास में अवैध रुप से रह रहे छात्रों ने हंगामा कर नामांकन प्रक्रिया बाधित कर दिए. छात्रावास की पंजियों को फाड़ दिया गया एवं उपस्करों को भी नुकसान पहुंचाया गया. जिसको लेकर नगर थाने में दो छात्रों के खिलाफ अधीक्षक ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी.