14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ाया

बैरिया : थाना क्षेत्र के तुमकड़िया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने जाली नोट छापने के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बीस हजार रुपये के जाली नोट व अन्य कई सामान बरामद किये गये. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात्रि में तुमकड़िया निवासी दीनानाथ चौधरी […]

बैरिया : थाना क्षेत्र के तुमकड़िया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने जाली नोट छापने के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बीस हजार रुपये के जाली नोट व अन्य कई सामान बरामद किये गये. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात्रि में तुमकड़िया निवासी दीनानाथ चौधरी के दलान के नजदीक से छापेमारी की.

इस दौरान पुलिस ने जाली नोट की छपाई का भंडाफोड़ करते हुए चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया. साथ ही रुपये छापने के कागज, रसायन, पांच मोबाइल व चारपहिया वाहन को जब्त किया.

थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि जाली नोट का कारोबार करने वाले कुछ लोग तुमकड़िया गांव के समीप पहुंचकर योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना पर वे तुमकड़िया पहुंचे. पुलिस की गाड़ी देख तुमकड़िया गांव में दीनानाथ चौधरी के दालान के समीप आठ लोगों में से अंधेरे का फायदा उठाकर चार व्यक्ति भागने में कामयाब रहे जबकि चार व्यक्तियों को मौके से पकड़ा लिया गया.
उनके पास से पांच-पांच सौ के 20 हजार रुपये समेत रुपये बनाने वाला कागज, रासायनिक पदार्थ, कार्बन एवं उजला कागज तथा शीशा, पांच मोबाइल व एक फोर व्हीलर गाड़ी भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपितों में सारण के तरैया थाने के रायपुर महेश गांव निवासी दीपनारायण राय का पुत्र संजय राय, मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाने के उनसर गांव निवासी विनोद कुमार, पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना निवासी भुवनेश्वर राम एवं मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर थाने के खबरा गांव निवासी मनीष कुमार शामिल हैं.
साथ ही जो लोग भागने में सफल रहे, उनकी पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के तुमकड़ियां निवासी दीनानाथ चौधरी, मंझरिया कॉलोनी के दिलीप साहनी, किशोर मुखिया, एवं मुन्ना मुखिया के रूप में हुई है. इन सभी आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय भेजा गया है तथा फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें