बेतिया : नगर परिषद के सभापति गरिमा देवी सिकारिया के सौजन्य से गुरुवार को नुनिया टोली में विगत 20 दिनों से मुख्य नाले में उतर कर सफाई कर रहे सफाई कर्मियों के इन्फेक्शन एवं शारीरिक कमजोरी को देखते हुए सफाईकर्मियों के खून की जांच एवं संक्रमण रोगरोधी टीके के लिए शिविर का आयोजन किया गया.
नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मुख्य नाले में उतर कर मैन्युअल सफाई कर रहे कर्मचारी को कई संक्रमक बीमारी अपने चपेट में ले लिया है. बीमारी उग्र रूप धारण नहीं कर ले, इसके एहतियात के लिए एक जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर सफाई स्थल नुनिया टोली मुख्य नाले के पास सफाई स्थल पर ही रखा गया. सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गयी एवं संक्रमण का टीका भी लगाया गया. इसके उपरांत सभापति ने आम जनता के नाम एक संदेश जारी किया. संदेश में उन्होंने कहा कि नाले में कचरा फेंकने की वजह से सफाई कर रही कई जिंदगियां खतरे से जूझती हैं.
मानवता के नाते लोगों को घरों का कचरा नाले में नहीं फेंकना चाहिए. नाले में फेंके गए कांच के टुकड़े से कई मजदूर जख्मी हो रहे हैं. साथ ही उन्हें कई संक्रमक बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है. इन सब परेशानियों के चलते नाले में उतर कर सफाई करने वाले कर्मचारियों की अभाव हो गयी है. नाला जाम होने से जलजमाव का संकट उत्पन्न हो जा रहा है. इस कारण नाले के कीड़े घरों में घुसकर महामारी की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं.
नाला में कचरा फेंकने की एक गलती की वजह से कई समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं. इसलिए उस कचरे का सही निस्तारण करें. नाले में काम करने वाले मजदूर भी हमारे समाज के हिस्से हैं. इनके स्वास्थ्य पर ही हमारा स्वास्थ्य टिका हुआ है. मौके पर दर्जनों मजदूरों के स्वास्थ्य जांच कर इन्फेक्शन का टीका दिया गया. मौके पर उपसभापति, रेड क्रॉस के सचिव जगमोहन कुमार, विनय कुमार सिंह, अशोक अग्रवाल, रवि जैन, सज्जन दुधानी समेत कई उपस्थित रहे.