बेतिया : बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर रेखा राय टोला के समीप शुक्रवार की देर शाम बाइक व टेंपो की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Advertisement
टेंपो-बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत
बेतिया : बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर रेखा राय टोला के समीप शुक्रवार की देर शाम बाइक व टेंपो की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां […]
जानकारी के अनुसार शनिचरी थाना क्षेत्र के पकड़ीहार गांव निवासी गुल्ली पंडित का पुत्र पप्पू पंडित व उसका दोस्त सिरसिया थाना क्षेत्र के बढ़हरवा गांव निवासी रामेश्वर महतो का पुत्र राहुल कुमार दोनों बेतिया किसी काम से गये थे और अपनी बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही टेंपो ने रेखा राय टोला के समीप सामने से टक्कर मार दी. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने फर्दबयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. घटना की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. इसके बाद अस्पताल में कारूणिक क्रंदन मच गया. उनके रोने-चिल्लाने की आवाज से घंटों अस्पताल में अफरातफरी मची रही. लोगों ने परिजनों को समझा बुझाकर गांव भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement