31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिन में छाया अंधेरा

मौसम हुआ सुहाना, भीषण गर्मी से मिली राहत तूफान से सड़कों पर आवागमन भी प्रभावित बेतिया : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ले ली. फोनी चक्रवात का असर जिले में भी दिखा. लेकिन शुक्र यह था कि बारिश के साथ आंधी नहीं आयी. इस क्रम में […]

मौसम हुआ सुहाना, भीषण गर्मी से मिली राहत

तूफान से सड़कों पर आवागमन भी प्रभावित
बेतिया : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ले ली. फोनी चक्रवात का असर जिले में भी दिखा. लेकिन शुक्र यह था कि बारिश के साथ आंधी नहीं आयी. इस क्रम में घंटों हुई झमाझम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर से गांव तक की सभी सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गयी. शहर के कई इलाके में तो सड़कें टूटी होने की वजह से जलजमाव की स्थिति बन गयी. यह बारिश तब आयी जब स्कूलों मेंछुट्टी हुई थी.
परिणामस्वरूप छात्र-छात्राओं को बारिश में भीगते हुए स्कूलों से घर लौटना पड़ा. हालांकि पिछले एक सप्ताह से जारी भीषण गर्मी से आम लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली. इसी तरह कीचड़ के कारण भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन में राहगीरों कोपरेशानी का सामना करना पड़ा. मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार मैनाटांड़ थाना चौक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाली सड़कें कीचड़मय हो जाने से राहगीरों सहित मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उल्लेखनीय है कि मैनाटांड़ गांव में नाली बनाया जा रहा है. नाली की मिट्टी जो सड़क पर ही रख दी गई है. सड़क पर रखी गई मिट्टी झमाझम बारिश से गीली होकर कीचड़ में तब्दील हो गई. इससे अस्पताल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. यहां तक कि एंबुलेंस जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि नाली की मिट्टी सड़क पर ही रख दिया गया. इस पर संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दिए. वहीं झमाझम बारिश से प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. जबकि गन्ना की फसल को काफी फायदा हुआ है.
सिकटा. फोनी तूफान ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार की सुबह तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली. आंधी शुरू होने के साथ ही बिजली गुल हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें