मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं. पूरे दिन चल रही गरम हवा लू का एहसास करा रही है, तो कड़ी धूप भी लोगों को झुलसाने को बेताब से है. तापमान भी दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. नतीजा बैशाख माह की सुबह में जेठ सरीखी गरमी का अनुभव हो रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में गरमी अभी और सताने वाली है.
बेतिया : अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हुई गर्मी अब अपने परवान पर चढ़ने लगी है. बीते दो दिनों से तपिश बढ़ी हैं. शुक्रवार को तो जिले में पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया है. नतीजा आम-जनजीवन को जबरदस्त गर्मी का एहसास हुआ, लोग इससे राहत पाने की कोशिश करते नजर आये. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी अभी और सताने वाली है.खास यह रहा कि शुक्रवार की सुबह नींद खुली तो खिड़की के रास्ते धूप सीधे बिस्तर पर पहुंच गई. पारा 32 डिग्री था. नौ बजे तक यह 38 पर पहुंच गया.
फिर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, तापमान भी बढ़ता गया. 11 बजे पारा अधिकतम 40 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि दो बजे के बाद पारे में गिरावट आयी. शाम को मौसम सुहाना हो गया, लेकिन उमस बरकरार रही. शहर में हर रोज गुलजार रहने वाले बाजारों में शुक्रवार की दोपहर सन्नाटा पसर गया. सड़कें सुनसान दिखी, जरुरतमंद लोग ही सड़कों पर दिखे, लेकिन वह भी गर्मी में खासा परेशान थे.
सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है. चिलचिलाती धूप होने के नाते वह गर्मी में खासा परेशान दिख रहे है. गर्मी का असर है कि इन दिनों शहर में शीतपेय की दुकानों पर भीड़ लगनी शुरु हो गयी है. कोल्ड ड्रिंक, सत्तू, आईसक्रीम आदि की बिक्री बढ़ी है. बढ़ी तपिश ने एक तो परेशानी बढ़ायी है, ऊपर से अघोषित बिजली कटौती भी रुला रही है. शहर में दिन व रात के समय बिजली में बट्टा लग रहा है. इससे लोगों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.