एमजेके कॉलेज में महिला अधिकारियों व कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, इन केंद्रों पर महिलाओं की होगी तैनाती
Advertisement
चुनाव में आधी आबादी की भागीदारी को प्रदर्शित करेंगे 31 सखी मतदान केंद्र
एमजेके कॉलेज में महिला अधिकारियों व कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, इन केंद्रों पर महिलाओं की होगी तैनाती दो सत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन बेतिया : देश में महिलांए भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है. इस बात का प्रमाणीकरण इस बार के लोकसभा के चुनाव में होनेवाला है. सतरहवीं लोकसभा चुनाव में मतदान के […]
दो सत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन
बेतिया : देश में महिलांए भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है. इस बात का प्रमाणीकरण इस बार के लोकसभा के चुनाव में होनेवाला है. सतरहवीं लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान इसके प्रबंधन महिलाओं के जज्बाओं का प्रकटीकरण की जिला निर्वाचन की योजना है. इसके तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर पश्चिम चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 31 सखी मतदान केंद्रों का समावेश किया गया है.
इस मतदान केंद्र के माध्यम से इस बात को बताने की कोशिश की जानी है कि महिलाएं मतदान की प्रक्रियाओं को संपन्न कराने में पुरुषों से पीछे नहीं है. जिले के निर्धारित सखी बूथ पर प्रतिनियुक्त किये जानेवाले मतदान कर्मियों का गुरुवार को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का आयोजन नगर के एमजेके काॅलेज परिसर में हुआ.
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मी के साथ ही साथ दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त होनेवाले कर्मियों को मतदान की तकनीक से अपडेट किया गया. उन्हें विशेष रूप से बताया गया कि मतदान में किसी को असुविधा नहीं हो.
इसका ख्याल रहे. मौके पर इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कैलिबरेटिंग की जानकारी दी गयी. ताकि मतदान के समय अगर कुछ परेशानी भी हो जाती है तो उसका तत्काल निराकरण की जा सके. प्रशिक्षण का आयोजन दो सत्रों में किया गया. प्रत्येक सत्र में 300 एवं 300 से अधिक महिला कर्मी उपस्थित थी. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद, नोडल पदाधिकारी ममता झा एवं मास्टर ट्रेनर भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement