8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती की सुरक्षा से ही संभव है हमसब की सुरक्षा

वर्ल्ड अर्थ डे विश्व पृथ्वी दिवस पर संत माइकल स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक व भाषण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दी गयी जानकारी बेतिया : हम सब व्यक्तिगत रूप से धरती मां को बचाने का पूर्ण प्रयास करेंगे तथा अन्य लोगों को भी पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. ये […]

वर्ल्ड अर्थ डे

विश्व पृथ्वी दिवस पर संत माइकल स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
नुक्कड़ नाटक व भाषण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दी गयी जानकारी
बेतिया : हम सब व्यक्तिगत रूप से धरती मां को बचाने का पूर्ण प्रयास करेंगे तथा अन्य लोगों को भी पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. ये बोल गुरुवार को नगर के क्रिश्चियन क्वार्टर स्थित संत माइकल स्कूल की असेंबली में विद्यार्थियों द्वारा दोहराये जा रहे थे. मौका था वर्ल्ड अर्थ डे अर्थात विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय के तरुमित्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का.
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षिका अंजू के नेतृत्व में सर्वप्रथम पर्यावरण रक्षा, पृथ्वी सुरक्षा के शपथ को दोहराया गया. जिसके पश्चात विद्यालय के उत्कर्ष, दानिश, कशिश, खुशी, रिशिका, श्रेय, दीपिका, उज्जैन, फुजैल, अभिषेक, रंजीत, तरुण, कृष्णमोहन हंस के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. सप्तम वर्ग की खुशी कुमारी ने भाषण के माध्यम से अर्थ डे के विषय पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका अनुराधा द्वारा किया गया.
अपने संबोधन में प्राचार्य कविता सीरिल ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि हमें पर्यावरण रक्षा की सिर्फ बातें ही नहीं करनी चाहिये, बल्कि पर्यावरण रक्षा के संकल्प को दैनिक जीवन में भी उतारना चाहिये. जैसे हमें हर शुभ अवसर पर अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण करना चाहिये. पॉलिथीन व प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिये. जल संरक्षण करना चाहिये. . मौके पर विद्यालय निदेशक अनिल सीरिल के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें