बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के गंडक नदी पार के दियारा इलाका बैजुआ में मिजिल्स के आधा दर्जन संदिग्ध मरीज पाये गये हैं. इसकी खबर पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गयी. सूचना पर विभाग के पदाधिकारी व कर्मी बैजुआ के बिन टोली में पहुंचकर सर्वेक्षण शुरू किया.
Advertisement
मिजिल्स के आधा दर्जन संदिग्ध मरीज मिले
बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के गंडक नदी पार के दियारा इलाका बैजुआ में मिजिल्स के आधा दर्जन संदिग्ध मरीज पाये गये हैं. इसकी खबर पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गयी. सूचना पर विभाग के पदाधिकारी व कर्मी बैजुआ के बिन टोली में पहुंचकर सर्वेक्षण शुरू किया. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बैरिया […]
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बैरिया पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर वे स्वयं जांच टीम के साथ गंडक नदी पार में स्थित बैजुआ पंचायत के बिन टोली में पहुंचे तथा मिजिल्स की सर्वे कराने लगे. उन्होंने बताया कि इस क्रम में आधा दर्जन संदेहास्पद स्थिति में मिजिल्स के रोगी को पाया गया. इस संबंध में एसीएमओ ने बताया कि इस दियारावर्ती व गंडक नदी तटवर्ती क्षेत्र में विटामिन ए के दवा वितरण किया गया तथा आधा दर्जन संदिग्ध लोगों का ब्लड का सैंपल लिया गया है. इस जांच के लिए पीएमसीएच भेजा जाएगा.
इस रोग से निजात के लिए ग्रामीणों को बताया गया है कि वितरण किये गये दवाओं का सेवन नियमित रूप से करें तथा स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि खासकर इस इलाके में जांच कराते रहें. ताकि किसी तरह की आपात स्थित से निपटा जा सके. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. आरएस मुन्ना, स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष कुमार, प्रखंड लेखापाल अमित प्रकाश आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement