बेतिया : स्थानीय मंडल कारा में करीब आठ वर्षों से बंद विचाराधीन महिला कैदी की मौत इलाज के क्रम में बुधवार की देर रात एमजेके अस्पताल में हो गयी. काराधीक्षक ने बताया कि रामनगर थाना के मेघवल मठिया निवासी सदरुदीन देवान की पत्नी मुन्नी खातुन फरवरी 2010 से ही मंडल कारा में अपहरण के मामले में बंद है.
जिसके मामले की सुनवाई पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में चल रहा है. 22 मार्च की रात्रि में उसकी तबीयत खराब होने पर जेल के चिकित्सको द्वारा उसका इलाज किया गया लेकिन स्थिति देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए एमजेके अस्पताल रेफर किया गया. जिसे एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान बुधवार की देर रात मौत हो गया. शव का पोस्टर्माटम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.