17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एएनएम की मौत

बैरिया पीएचसी से टीकाकरण करने जा रही थी लौकरिया बेतिया : पुत्र के साथ टीकाकरण करने जा रही एएनएम की मौत सड़क दुर्घटना में बुधवार को हो गई. नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में कार्यरत एएनएम अंजू कुमारी […]

बैरिया पीएचसी से टीकाकरण करने जा रही थी लौकरिया

बेतिया : पुत्र के साथ टीकाकरण करने जा रही एएनएम की मौत सड़क दुर्घटना में बुधवार को हो गई. नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में कार्यरत एएनएम अंजू कुमारी लौकरिया गांव में टीकाकरण करने अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी.

इसी दौरान लौकरिया के समीप बकरी के बचाने के क्रम में एएनएम बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एएनएम अंजू कुमारी की मौत हो गई. मृतक एएनएम की स्थायी रूप से बानुछापर की निवासी बताई जा रही है. वहीं मृतक के 2 पुत्र है. मां के मौत होते ही दोनों पुत्रों की हालत रो-रोकर बुरा हो गया है.

बताया जाता है कि अंजू कुमारी पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में कार्यरत थी. जून 2018 में उनका स्थानांतरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में किया गया था. स्थानांतरण के बाद अंजू कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में रहकर कार्य करती थी. उनके मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें