बगहा : विद्युत हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से एक घर जल गया. इस दौरान दो वर्षीय एक मासूम बालक बुरी तरह झुलस गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. घटना सेमरा थाना क्षेत्र के हरका गांव की है. बताते हैं कि शुक्रवार को अपराह्न विद्युत हाईटेंशन तार अचानक टूट कर प्रह्लाद मांझी के फूस के घर पर गिरा. उस वक्त परिजन घर से बाहर मजदूरी करने गये थे. घर में दो वर्षीय अजय कुमार सोया था. आग लगते ही घर जलने लगा.
शोर गुल के बाद पड़ोसियों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी. इसी क्रम में बताया गया कि घर में बच्चा है. लोगों के प्रयास से बच्चे को बाहर निकाला गया. जब तक बालक को बाहर निकाला जाता तब तक वह बुरी तरह झुलस गया था. ग्रामीण ने बाहर मजदूरी करने गये परिजनों को इसकी सूचना दी. बालक की हालत को देख परिजन आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराये.
जहां डा. राजीव कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने बालक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. बच्चे का शरीर 75 प्रतिशत झुलस गया था. बालक की मौत के बाद मां कृष्णावती देवी एवं पिता प्रह्लाद मांझी का रो-रो कर बुरा हाल है.