हरनाटांड़/वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र स्थित भेड़िहारी वन परिसर रोहुआ टोला के नजदीक जंगल में एक गैंडा की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी.
सूचना पर वीटीआर के अधिकारियों की टीम पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. वन संरक्षक सह निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि वन कर्मियों की टीम गश्त पर निकली थी. इसी क्रम में भेड़िहारी जंगल में कक्ष संख्या 26 में रोहुआ नाले के समीप एक गैंडा मृत अवस्था में पड़ा िमला. उन्होंने बताया कि गैंडे की औसत आयु 40 वर्ष होती है. देखने से मृत मादा गैंडा की आयु लगभग 38 वर्ष प्रतीत हो रही है.