22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान का ताला तोड़ दो लाख का माल उड़ाया

बेतिया : सागर पोखरा रामेश्वर पेट्राेल पंप के समीप चोरों ने वारिस मोटर स्पेयर दुकान का ताला तोड़कर दो लाख से ज्यादा की कीमत का माल उड़ा दिये हैं. चोर दुकान का गल्ला तोड़कर 12 हजार नकद, 10 छोटा एलसीडी सहित कई कीमती सामान चुरा लिये हैं. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा […]

बेतिया : सागर पोखरा रामेश्वर पेट्राेल पंप के समीप चोरों ने वारिस मोटर स्पेयर दुकान का ताला तोड़कर दो लाख से ज्यादा की कीमत का माल उड़ा दिये हैं. चोर दुकान का गल्ला तोड़कर 12 हजार नकद, 10 छोटा एलसीडी सहित कई कीमती सामान चुरा लिये हैं. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है. दुकान मालिक अफताब आलम ने घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि दुकान मालिक अफताब आलम के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाता है. दुकान मालिक अफताब आलम ने केस में बताया है कि प्रतिदिन की भांति वे दुकान बंद कर के घर चले गये.
शुक्रवार की अहले सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटने की खबर दी. सूचना पर अफताब दुकान पर पहुंचे, तो पाया कि दुकान का ताला टूटा है. जब अंदर गये तो देखा कि दुकान में रखे सामान बिखरे हुए हैं. दुकान का गला टूटा हुआ है. उसमें रखा गया 12 हजार नकद गायब है. इतना ही नहीं दुकान में रखे रैक में वाहनों में लगने वाला 10 छोटा एलसीडी, अन्य कीमती सामान गायब था. चोरी गये सामानों की कीमत करीब दो लाख बतायी गयी है.
दुस्साहस
दुकान से 12 हजार नकद, 10 एलसीडी सहित कई कीमती सामान की चोरी
शहर के सागर पोखरा रामेश्वर पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम
दुकान मालिक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी नगर पुलिस
एकतरफा प्यार के चक्कर में दो छात्रों में चले लात-घूंसे, चाकूबाजी
कॉलेज प्रशासन ने बुलायी पुलिस
प्रेम प्रसंग को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट पर उतारू हो गये दोनों, थाने लेकर गयी पुलिस
एक ही युवती से प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला
बेतिया : एमजेके कॉलेज परिसर में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सरेआम दो युवक आपस में भिड़ गये. कहासुनी, गाली-गलौज के बाद दोनों के बीच लात-घूंसे चलने लगे. शिक्षक और छात्र अभी कुछ समझ पाते ही कि दोनों बेल्ट, जूते से भी एक दूसरे पर प्रहार करने लगे. हालांकि अन्य छात्रों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वें नाकाम रहे. मामला बढ़ता और युवकों को लहूलुहान होता देख कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कॉलेज पहुंची पुलिस दोनों युवकों को थाने ले गई है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले एकतरफा प्यार का है. दोनों के परिजनों को थाने पर बुलाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार को कॉलेज में स्नातक पार्ट वन के बिजनेस मैनेजमेंट की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा अभी खत्म ही हुआ था कि परिसर में दो युवक आपस में उलझ पड़े. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. दोनों एक दूसरे पर बेल्ट, जूते आदि से प्रहार करने लगे. इतना ही नहीं एक युवक की ओर से चाकू से भी वार किया गया. इसको लेकर कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई. परीक्षा देकर निकले और द्वितीय पॉली की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों का हुजूम घटनास्थल पर लग गया. बाद में कुछ छात्रों ने बीच-बचाव कर दोनों छात्रों को अलग कराया और उन्हें एक कमरे में बैठाया गया. इधर, मामला बढ़ने पर कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस दोनों युवकों को थाने ले गई है. दोनों युवक एक लड़की से प्रेम संबंध था. इसको लेकर दोनों में पहले से तनातनी थी. फोन पर भी विवाद हुआ था और एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. इसी को ले शुक्रवार को चनपटिया का युवक परीक्षा देने पहुंचा था. वह अभी परीक्षा देकर निकला ही था कि दरभंगा से पहुंचे दूसरे युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel