बेतिया : सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में फर्जीवाड़ा कर नौकरी हथियाने के आरोप में नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वह अरवल जिलांतर्गत कुर्था थाना क्षेत्र के सबलकसराय का रहनेवाला है. सिपाही भर्ती परीक्षा में उसकी जगह पर किसी दूसरे युवक ने परीक्षा दी थी.
दूसरे युवक ने ही उसके बदले शारीरिक परीक्षा दी थी व उसके बदले दौड़ भी लगायी थी. भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जब वह बेतिया में ज्वाइन करने आया तो चेहरे के मिलान के दौरान उस पर शक हुआ. शक होने पर जांच की गयी, तो फर्जीवाड़ा उजागर हुआ. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शक होने पर उसकी मेडिकल जांच करायी गयी.
बीईओ से मांगी गयी है शिक्षकों से संबंधित जानकारी : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह नोडल पदाधिकारी ने बताया कि निगरानी का पत्र मिलने के बाद सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्राचार किया गया है तथा उनसे टेट, सीटेट की सूची मांगी गयी है. साथ ही इन शिक्षकों के पदस्थापन उपलब्ध कराने को कहा गया है जिससे कि यह स्पष्ट हो सके कि इनमें कितने शिक्षक वर्तमान में स्कूलों में कार्यरत हैं. साथ ही यह भी पता लगाया जा सके कि इनमें कौन असली है और कौन नकली.