Advertisement
बेतिया : चोरी की गयी बाइक के साथ लिफ्टर पकड़ाया
न्यू बस स्टैंड के पश्चिमी गेट से हुई गिरफ्तारी बेतिया : शहर के न्यू बस स्टैंड के पश्चिमी गेट के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ एक लिफ्टर को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार लिफ्टर छावनी मोहल्ला निवासी सद्दाम अहमद बताया गया है. उसके पास से चोरी की बाइक जब्त की […]
न्यू बस स्टैंड के पश्चिमी गेट से हुई गिरफ्तारी
बेतिया : शहर के न्यू बस स्टैंड के पश्चिमी गेट के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ एक लिफ्टर को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार लिफ्टर छावनी मोहल्ला निवासी सद्दाम अहमद बताया गया है. उसके पास से चोरी की बाइक जब्त की गयी है.
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि सद्दाम ने बाइक चोरी के अन्य मामले में भी संलिप्तता स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व सअनि मीना कुमारी बस स्टैंड के पश्चिमी गेट पर गश्ती कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी देख अपाची बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो युवक फरार हो गए. सद्दाम उन्हीं युवकों के साथ था.
सद्दाम को बाइक के साथ थाना लाया गया. पूछताछ में उसने कहा कि बाइक का कागजात उसके घर है. जिसे कागजात लाने के लिए कहा गया, लेकिन वह कोई कागजात नहीं ला सका. बाद में बाइक पर अंकित नंबर की सत्यापन की गई तो व फर्जी निकला. पुलिस सद्दाम को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली. मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement