तालाब के अंदर बने तीन मकानों पर स्टे ऑर्डर होने के चलते नहीं हटाया जा सका अतिक्रमण
Advertisement
सागर पोखरा के अंदर बने पक्के निर्माण को तोड़ा गया
तालाब के अंदर बने तीन मकानों पर स्टे ऑर्डर होने के चलते नहीं हटाया जा सका अतिक्रमण बेतिया : शहर के ऐतिहासिक सागर पोखरा के तट पर अतिक्रमण कर बनाये गये पक्के निर्माण पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. ऐसे सभी निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया जबकि तीन निर्माण को कोर्ट से स्टे […]
बेतिया : शहर के ऐतिहासिक सागर पोखरा के तट पर अतिक्रमण कर बनाये गये पक्के निर्माण पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. ऐसे सभी निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया जबकि तीन निर्माण को कोर्ट से स्टे आर्डर होने के कारण नहीं तोड़ा गया.
इसमें जितेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, जयप्रकाश भारती व समसुद्दीन का पक्का निर्माण शामिल है. हालांकि मजिस्ट्रेट के रुप में मौजूद बेतिया अंचलाधिकारी आमोद राज व नप के जेइ सुजय सुमन ने कहा कि तालाब के अंदर पक्का निर्माण करना पूर्णतः अवैध है. इसे हर हाल में 15 दिनों के अंदर में हटाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर सागर पोखरा के अंदर व तट पर अतिक्रमण कर हुए पक्का व कच्चा निर्माण को हटाया जा रहा है. यहां बता दें कि 27 जून को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऐतिहासिक सागर पोखरा के तट व तालाब के अंदर हुए पक्का कच्चा व झोंपड़ियों को हटाया गया था.
अतिक्रमण हटाओ के अभियान देर रात तक चले थे. इसमें कई ऐसे पक्के निर्माण को तोड़ा गया जो वर्षों पूर्व निर्माण कराया गया था. जिसको लेकर डीएम ने 26 जून को सागर पोखरा पर हुए अतिक्रमण का स्वयं जायजा लिया था. इसको लेकर न पके तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार को जमकर फटकार भी लगायी थी.
24 घंटे के अंदर हर हाल में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. जिसको लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सागर पोखरा तट पर अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन कतिपय कारणों के कारण चार पक्के निर्माण बच गये जिसको गुरुवार को हटाया गया. इस दौरान सिटी मैनेजर मोजिबुल हसन, नपकर्मी युवराज बहादुर सिह, अमित कुमार, विनोद कुमार, व पुलिस जवान मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement