Advertisement
आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे जाम रखी सड़क, फायरिंग में एक की मौत
उत्पाद विभाग पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज साठी (पचं) : थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बुधवार तड़के छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम व ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष के दौरान फायरिंग में किराना व्यवसायी सन्नी कुमार (23) की मौके पर मौत हो गयी. मृतक स्थानीय पंचायत के मुखिया का भतीजा था. इधर, […]
उत्पाद विभाग पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
साठी (पचं) : थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बुधवार तड़के छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम व ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष के दौरान फायरिंग में किराना व्यवसायी सन्नी कुमार (23) की मौके पर मौत हो गयी. मृतक स्थानीय पंचायत के मुखिया का भतीजा था. इधर, ग्रामीणों के हमले में उत्पाद विभाग के दारोगा सुनील कुमार, सिपाही राहुल कुमार, सैप के जवान किशोरी प्रसाद, रामनिवास तिवारी, शिवनारायण सिंह, उदय सिंह तथा अग्नेश वर्मा घायल हो गये.
इधर, घटना को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने चार घंटे तक आगजनी कर बेतिया-नरकटियागंज सड़क को जाम रखा. एसपी जयंतकांत ने बताया कि सन्नी के पिता के आवेदन पर उत्पाद विभाग की टीम के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, एमजेके अस्पताल में भर्ती उत्पाद विभाग के दारोगा ने टीम द्वारा फायरिंग से इन्कार किया है.
मृतक के पिता प्रदीप साह उर्फ भिखारी साह ने आरोप लगाया है कि उनका पुत्र सुबह में बाइक से चनपटिया जा रहा था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने उसे गोली मार दी. अधिकारियों के अनुसार, ग्रामीण ईंट-पत्थर और गोलियां भी चला रहे थे. इस हमले में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर और सैप के जवान भी घायल हो गये हैं.
घटना के बाद उत्पाद विभाग के वाहन को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. सड़क जाम की सूचना पर एसपी नरकटियागंज के एसडीपीओ निसार अहमद, शिकारपुर के थानाध्यक्ष, साठी के थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. उनके आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement