18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विवाद में मारपीट, 17 नामजद

गौनाहा : महुआ भूसा गांव में बच्चों के आपसी झगड़ा को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में 17 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. एनुजूल हक एवं शेख हलीम के बच्चों के बीच बुधवार को झगड़ा एवं मारपीट हुई. बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसमें दर्जनों […]

गौनाहा : महुआ भूसा गांव में बच्चों के आपसी झगड़ा को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में 17 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. एनुजूल हक एवं शेख हलीम के बच्चों के बीच बुधवार को झगड़ा एवं मारपीट हुई. बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसमें दर्जनों लोगों को चोंटे लगी. उभय पक्ष द्वारा गौनाहा थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. प्रथम पक्ष के एनुजूल हक द्वारा दर्ज मामले में शेख हलीम,पज्जु आलम, शेख इस्लाम, खिरमुन खातून, जोहरा खातून, सबीना खातून, शेख वजीर व शेख शिट्टु को नामजद किया गया है. जबकि दूसरे पक्ष के शेख हलीम द्वारा दर्ज मामले में एनुजूल हक, शेख होदा, शेख जाजूल, मुशर्रफ आलम, नुरजनस, नाजरीन, शहाबुन नेशा, शेख जमुरूद्दीन, शेख ओसीयर को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष रामा अयोध्या पासवान ने बताया कि दोनों गुटों पर केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें