11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफसरों के भ्रष्टाचार, लापरवाही व सुस्ती का खामियाजा भुगत रहे गरीब

बेतिया : शहर के हजारी पशु मेला ग्राउंड में अतिक्रमण हटाने को लेकर पैदा हुए हालात यूं ही नहीं थे. यह भ्रष्टाचार था, बेतियाराज के उन अफसरों, राज के सिपाहियों व क्लर्क का. जिन्होंने पैसा लेकर गरीबों को बसने और घर बनाने दिया. लापरवाही थी कि पुलिस के उन अधिकारियों की, जिन्होंने पुलिस केंद्र के […]

बेतिया : शहर के हजारी पशु मेला ग्राउंड में अतिक्रमण हटाने को लेकर पैदा हुए हालात यूं ही नहीं थे. यह भ्रष्टाचार था, बेतियाराज के उन अफसरों, राज के सिपाहियों व क्लर्क का. जिन्होंने पैसा लेकर गरीबों को बसने और घर बनाने दिया. लापरवाही थी कि पुलिस के उन अधिकारियों की, जिन्होंने पुलिस केंद्र के सामने ही कब्जा होने दिया. सुस्ती था जिला प्रशासन का, जो रोज हो रहे अवैध कब्जों पर बेखबर रहा. इसपर रोक लगाना तक उचित नहीं समझा.

नतीजा अधिकारियों की मिलीभगत से दिन रात इन जमीनों का खरीद-फरोख्त होता रहा. लोग बसते रहे. मकान बनते रहे. लिहाजा भ्रष्टाचार, लापरवाही और सुस्ती का खामियाजा अब गरीबों को भुगतना पड़ रहा है. उनकी आंखों के सामने ही मेहनत व कमाई का आशियाना तोड़ दिया जा रहा है. पीड़ितों ने बताया कि यहां कई साल से कब्जा हो रहा था. इसके लिए बकायदा रैकेट चल रहा था. जो गांव-देहात के भूमिहीन लोगों को जमीन दिलाने का लालच देते थे. पैसा लेने के बाद यहां जमीन पर कब्जा दिलाया जाता था और मकान भी खड़ा होकर बनवाया जाता था.

इसमें बेतियाराज के सिपाही व कई बाबू भी शामिल थे, जो पैसा लेते थे. इतना ही नहीं हजारी पशु मेला ग्राउंड के सामने स्थित पुलिस केंद्र के पुलिस अधिकारी से लेकर सिपाही तक यहां आकर अक्सर रैकेट से जुड़े लोगों से पैसा लेते थे. जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों से बेतियाराज के अधिकारियों व पुलिस से दोस्ताना व्यवहार दिखता था. ऐसे में हमे तनिक भी आभास नहीं था कि ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा. पीड़ितों ने बताया कि हमे तो बेघर कर ही दिया, लेकिन उन अधिकारियों और जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रशासन कार्रवाई करे.

पुलिस छावनी के साथ अतिक्रमणों की छावनी : बुधवार को जिस हजारी पशु मेला ग्राउंड की भूमि से प्रशासन ने मकानों को तोड़ा, वह मकान कहीं और नहीं बल्कि पुलिस केंद्र के ठीक सामने स्थित है. जहां सार्जेंट मेजर से लेकर भारी पुलिस फोर्स रहती है. बावजूद इसके सभी ने अतिक्रमणों पर चुप्पी साध रखी थी. यहां दिन रात कब्जे हो रहे थे. मकानें रातों-रात खड़ी हो रही थी. लेकिन, पुलिस मौन थी. पीड़ितों की माने तो पुलिस केंद्र के अधिकारी सीधे तौर पर भू-माफियाओं के प्रभाव में थे और कब्जे वाली जमीन पर खड़े होकर मकान बनवाने में सहयोग करते थे. कई पुलिस कर्मी तो इस धंधे में भी जुट गये थे.
जब अवैध ही था तो क्यों बनवाई सड़कें : अतिक्रमण के आरोप में बेघर किये गये लोगों ने कहा कि जब यह जगह अवैध ही था तो अधिकारियों ने यहां ईट-सोलिंग क्यों करवाया. बिजली की तारें क्यों दौड़ाई गयीं. नालियां क्यों बनवाया गया. हमें तो लगा कि सबकुछ सही है. हमने जमीन पैसे से खरीदी है. जिसपर अब हमारा हक है, लेकिन अधिकारियों ने पहले हमें लूट लिया और हमे बेघर कर दिया.
इन जगहों पर कब्जे में है राज की भूमि
हजारी पशु मेला ग्राउंड
आइटीआइ
दुर्गाबाग, नौरंगाबाग
बेलबाग, उतरवारी पोखरा
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel