आवेदन, रमना में गाड़ी खड़ी करने को ले दिया घटना को अंजाम
Advertisement
चालक ने पथरी घाट निवासी एक युवक के खिलाफ थाने में दिया
आवेदन, रमना में गाड़ी खड़ी करने को ले दिया घटना को अंजाम बेतिया : बड़ा रमना मैदान में एंबुलेंस गाड़ी लगाने को लेकए गाड़ी को युवक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. जब एंबुलेंस ड्राइवर ने इसका विरोध किया,तो हमलावर युवक ने चाकू से गोद कर उसे जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के प्रयास से सिरिसिया ओपी […]
बेतिया : बड़ा रमना मैदान में एंबुलेंस गाड़ी लगाने को लेकए गाड़ी को युवक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. जब एंबुलेंस ड्राइवर ने इसका विरोध किया,तो हमलावर युवक ने चाकू से गोद कर उसे जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के प्रयास से सिरिसिया ओपी थाने के सिरिसिया अड्डा निवासी प्रकाश राय ने नगर थाने में आवेदन दिया है. थाने में दिये आवेदन पथरी घाट निवासी भूषण कुमार को आरोपी बनाया है.
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि चालक के आवेदन की जांच कर आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. घायल चालक प्रकाश राय ने बताया है कि वह घर से एंबुलेंस गाड़ी लेकर रमना मैदान में आया था.
गाड़ी खड़ा कर जैसे ही गाड़ी से उतर रहा था. पथरी घाट के भूषण कुमार नशे की हालत में आया. रमना मैदान में गाड़ी नहीं खड़ा करने की बात कही. उसके बाद वह ईट-पत्थर से गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने लगा. जब चालक प्रकाश ने विरोध किया,तो आरोपी युवक ने चाकू से उसे गोद दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वही आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. जख्मी चालक को लोगों ने जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement