17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल आया बगहा का युवक नवलपुर से लापता

परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका, पुलिस को सौंपा आवेदन बेतिया : बगहा पुलिस जिला के बथवडि़या थाना अंतर्गत रुपवलिया गांव निवासी मुन्ना यादव नवलपुर थाना के सिसवा बैरागी गांव में ससुराल आया था. यह युवक अचानक रहस्मय परिस्थति में लापता हो गया है. परिजन मुन्ना के अपहरण की आशंका से परेशान हैं. मुन्ना के […]

परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका, पुलिस को सौंपा आवेदन

बेतिया : बगहा पुलिस जिला के बथवडि़या थाना अंतर्गत रुपवलिया गांव निवासी मुन्ना यादव नवलपुर थाना के सिसवा बैरागी गांव में ससुराल आया था. यह युवक अचानक रहस्मय परिस्थति में लापता हो गया है. परिजन मुन्ना के अपहरण की आशंका से परेशान हैं.
मुन्ना के पिता जमादार यादव ने बताया कि उन्होंने नवलपुर पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. हालांकि थानाध्यक्ष राजमणि ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि अभी तक उन्हें इसकी शिकायत नहीं मिली है.
आवेदन मिलने पर छानबीन की जाएगी. इधर परिजनों की मानें तो मुन्ना यादव की पत्नी अपने मायके में सिसवा बैरागी में थी. इस क्रम में विश्वकर्मा पूजा के दिन मुन्ना यादव अपने घर से ससुराल आया. ससुराल में मुन्ना यादव के दो मोबाइल नंबर 7321863744 तथा 7320911378 पर बार-बार किसी का फोन आ रहा था. जब उसकी पत्नी ने मुन्ना से पूछा कि किसका फोन है तो उसने अपनी पत्नी से कहा कि उसके दोस्त का फोन आ रहा है. उसके दोस्त विश्वकर्मा पूजा में खाना खाने के लिए बुला रहा है.
इसके बाद मुन्ना ससुराल से बाइक पर निकला. लेकिन वह देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने मुन्ना की तलाश अपने सगे-संबंधियों व आस-पड़ोस के गांवों में की, लेकिन उसका पता नहीं चला. उसकी हीरोहोंडा बाइक का भी पता नहीं लगा. मुन्ना का मोबाइल बंद मिल रहा है. मुन्ना की तलाश कर थक चुके उसके पिता जमादार यादव गुरुवार की दोपहर नवलपुर थाना पहुंचे और थाने में आवेदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें