बेतिया : शातिर अपराधी जाकिया अली के पिता अब्दूल गफ्फार ने मिनहाज आलम से हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगी है. इस बारे में लिबर्टी सिनेमा वार्ड संख्या-13 निवासी मिनहाज आलम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
बेतिया : शातिर अपराधी जाकिया अली के पिता अब्दूल गफ्फार ने मिनहाज आलम से हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगी है. इस बारे में लिबर्टी सिनेमा वार्ड संख्या-13 निवासी मिनहाज आलम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कुख्यात के पिता अब्दुल गफ्फार उसके भाई सादिक अली, साकिर अली, साबिर अली […]
दर्ज प्राथमिकी में कुख्यात के पिता अब्दुल गफ्फार उसके भाई सादिक अली, साकिर अली, साबिर अली के अलावे अयशा खातून, भोला मियां को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि उसका नाजनीन चौक पर 10 धूर जमीन है. जमीन वर्ष 1974 में रजिस्ट्री करायी गयी है. उस पर पीड़ित का कब्जा है. उक्त जमीन को लेकर सभी आरोपी भला,तलवार, चाकू व हथियार से लैस होकर उसके घर आये.
ग्रिल का ताला काटने लगे. जब पीड़ित ने विरोध किया,तो शातिर के पिता अब्दूल गफ्फार ने उसके सर पर हथियार सटा दिया व 10 लाख रंगदारी मांगी. इस घटना के बाद मिनहाज का पूरा परिवार दहशत में है.नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रहा हे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement